सारण की खबरें :  सोनपुर थाना  में  08 कुर्की का निष्पादन, 07 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

सारण की खबरें :  सोनपुर थाना  में  08 कुर्की का निष्पादन, 07 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण, डॉ० कुमार आशीष द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण, बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण तथा कांड के वांछितों के विरूद्ध लगातार विशेष समकालीन अभियान विराट कुर्की संकल्प चलाया जा रहा है। इस संकल्प के तहत विगत् 24 घंटे में कुल-477 वारंट, सम्मन, इश्तेहार एवं कुर्की का निष्पादन कर कुल-71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

इसी क्रम में सोनपुर थाना अंतर्गत दिनांक-29.06.25 को कुल 08 कुर्की अधिपत्रों का निष्पादन किया गया एवं इस कार्रवाई के दौरान कुल 07 कुर्की वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

> गिरफ्तार वारंटियों की विवरणीः-

1. बच्चू राय, पिता-स्व० सूरज राय, सा०-सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

2. नुनु राय, पिता-संतलाल राय, सा०-सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण ।

3. शेरु राय, पिता-बच्चा राय, सा०-सबलपुर नेवल टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

4. मुनारिक राय, पिता-भरत राय, सा०-सबलपुर पछियारी टोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

5. रंजन राय, पिता भरत राय, सा०-सबलपुर पछियारी टोला, थाना-सोनपुर, जिला- सारण।

6. मेघन महतो, पिता-रामएकबाल महतो, सा०-सबलपुर पुरानी चाईटोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।

7. सचिन्द्र राय, पिता-सीता राय, सा०-सबलपुर चहारम, थाना-सोनपुर, जिला- सारण।

> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-

1. श्री प्रितिश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर।

2. मोहम्मद फैसल चाँद, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, नोडल पदाधिकारी ।

3. पु०नि० राजनन्दन, थानाध्यक्ष सोनपुर एवं सोनपुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी।

 

 

गौरा थाना में चाकूबाजी की घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त हिरासत में

श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):

सारण जिला के गौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत मझवलिया गाँव में प्रेम-प्रसंग को लेकर दो पक्षों में चाकूबाजी की घटना घटी है। इस दौरान चाकू लगने से एक व्यक्ति अयुब खान की मृत्यू हो गयी है एवं 01 व्यक्ति मो० सिकन्दर जख्मी हैं, जिन्हे परिजन द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटनास्थल की जाँच हेतु FSL टीम बुलायी गयी है।

इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए 01 व्यक्ति मो० तौफिक को हिरासत में लिया गया है, जिससे घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज करने हेतु फर्दब्यान की कार्रवाई की जा रही है।

गौरा थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच एवं अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। विधि-व्यवस्था के मद्देनजर घटनास्थल एवं आसपास के संवेदनशील जगहों पर पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। सारण पुलिस जिले में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : परहिया में पिता का मर्डर,दो पुत्र हुए घायल

प्रशांत किशोर ने बगौरा में की जनसभा, जनसुराज अभियान को बताया जनता की आवाज।

बगौरा केनरा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एस. दास का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी में स्मार्ट फोन का वितरण अध्यक्ष -प्रधान संघ वाराणसी,राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया

जिले में हाथीपांव के चिन्हित मरीजों को मिलेगा एमएमडीपी कीट, राज्य में 1,58,644 मरीज चिन्हित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!