अब्दुल कय्यूम अंसारी एवं वीर अब्दुल हमीद जयंती समारोह हर्षोल्‍लास के साथ मनायी गयी

 

अब्दुल कय्यूम अंसारी एवं वीर अब्दुल हमीद जयंती समारोह हर्षोल्‍लास के साथ मनायी गयी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

एक जुलाई 2025के पूर्वाह्न सिवान नगर के पत्रकार भवन में बाबा ए कौम अब्दुल कय्यूम अंसारीएवं वीर अब्दुल हमीद जयंती समारोह बड़े ही जोश वो ख़रोश से मनाई गई जिसकी अध्यक्षता डॉ नूर आलम अंसारी ने किया तथा संचालन बखूबी आचार्य मास्टर अब्दुल हमीद ने किया, समारोह के मुख्य अतिथि सीनेट सदस्य जे पी विश्व विद्यालय छपरा, प्रदेश महा सचिव राष्ट्रीय जनता दल अकलियती कमिटी बिहार प्रो महमूद हसन अंसारी थे।

 

समारोह का शुभारंभ पूर्व बिहार विधान सभा अध्यक्ष विधायक अवध बिहारी चौधरी संग उपस्थित गणमान्य अतिथि मण्डली द्वारा शमा रोशन कर किया गया, समारोह में हज़ारों की संख्या में क्रांतिकारी वीर शहीदों के चहेते उपस्थित थे, अनेकों समाजसेवी व्यक्ता अब्दुल कय्यूम अंसारी तथा शहीद अब्दुल हमीद के जीवनी पर प्रकाश डाला।

उक्त अवसर पर अवध बिहारी चौधरी ने कहा अब्दुल कय्यूम अंसारी भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भागीदार थे उन्हें राष्ट्रीय एकता धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है वे एक ऐसे नेता थे जिन्होंने भारत से अलग एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मुस्लिम लिंग की मांग के खिलाफ़ काम किया।

प्रो महमूद हसन अंसारी ने सबसे पहले जयंती पर स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी तथा शहीद वीर अब्दुल हमीद को सलाम अर्ज किया फिर कहा कि अब्दुल कय्यूम साहब डॉ श्री कृष्ण सिंह के मंत्री मंडल के सबसे युवा मंत्री थे हाशिए पर मौजूद लोगों के मसीहा अब्दुल कय्यूम अंसारी भारत रत्न के हकदार हैं वो एक वक्त के सिकंदर थे हालात से लड़ने खूब जानते थे, हमे भी अपने हक के लिए आज आवाज़ बुलंद करना चाहिए।

सिवान शांति समिति सदस्य, मशहूर होमियोपैथी चिकित्सक सह समाज सेवी डॉ अली असगर सिवानी ने अब्दुल कय्यूम अंसारी तथा शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती समारोह के अवसर पर बड़े ही सुन्दर ढंग से उनकी जीवनी को कविता के रूप में सुना कर श्रोताओं का दिल जीत लिया तथा अपने व्यक्तव्य में श्रोताओं के बीच तीन प्रस्ताव रखा जिसे राज्य के शीर्ष नेताओं के नाम किया, प्रथम डॉ असगर ने कहा अब्दुल कय्यूम अंसारी को भारत रत्न दिया जाए,
दूसरा प्रो महमूद हसन अंसारीयू को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एम एल सी बनाया जाए, तृतीय मांग करते हुए कहा सिवान से दो उम्मीदवार राष्ट्रीय जनता दल द्वारा बनाया जाए जिसमें एक पसमांदा समाज से हो।

प्रो हारून शैलेन्द्र ने हाशिए पर मौजूद लोगों से आह्वान किया कि आप अपने बच्चों को ऊंची तालीम दे, आधी रोटी खायें, बच्चों को पढ़ायें।
मशहूर शल्य चिकित्सक डॉ शाहनवाज हुसैन ने कहा जैसे बीमार को विशेष ध्यान की जरूरत होती है उसी तरह हाशिए पर मौजूद पसमांदा समाज को विशेष ध्यान की जरूरत है।

मुहम्मद खालिद अंसारी ने डॉ शाहनवाज हुसैन को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ दे कर सम्मान दिया, साथ ही अनेकों वक्ताओं को सम्मानित किया गया। अंत में धन्य बाद अर्पित कर समापन हुआ।

 

यह भी पढ़े

भोजपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

सारण की खबरें :  सोनपुर थाना  में  08 कुर्की का निष्पादन, 07 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

रघुनाथपुर : परहिया में पिता का मर्डर,दो पुत्र हुए घायल

प्रशांत किशोर ने बगौरा में की जनसभा, जनसुराज अभियान को बताया जनता की आवाज।

बगौरा केनरा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एस. दास का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी में स्मार्ट फोन का वितरण अध्यक्ष -प्रधान संघ वाराणसी,राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया

जिले में हाथीपांव के चिन्हित मरीजों को मिलेगा एमएमडीपी कीट, राज्य में 1,58,644 मरीज चिन्हित

Leave a Reply

error: Content is protected !!