गोपालगंज में एनकाउंटर,बदमाश के पैर में लगी गोली

गोपालगंज में एनकाउंटर,बदमाश के पैर में लगी गोली

25 हजार के इनामी क्रिमिनल को पड़ने गए थी पुलिस, फायरिंग के बाद 3 भागे

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

 

गोपालगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने फायरिंग की है।पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। एक गोली 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव के पैर में लगी है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है।

 

वहीं उसके 3 साथी फरार हो गए हैं। दोनों तरफ से 5 राउंड फायरिंग हुई है। वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे घटना बैकुंठपुर के बंगरा पुल के पास हुई, जहां बदमाश किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे।पुलिस को इसकी सूचना मिली।

पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कि। खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, महावीर यादव के खिलाफ गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के कई थानों में लूट और छिनतई के करीब एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं,फिलहाल, घायल बदमाश पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती है, जबकि अन्य की तलाश में जिले भर में पुलिस अलर्ट मोड में है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

सिसवन की खबरें :  मारपीट के मामले के फरार  दो वारं‍टी गिरफ्तार

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी ने किया रथ रवाना

मशरक की खबरें :  डॉक्टर्स डे पर मशरक में विशेष कार्यक्रम आयोजित, चिकित्सक हुए सम्मानित

Leave a Reply

error: Content is protected !!