पटना में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार:कॉल बॉय का विज्ञापन

पटना में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार:कॉल बॉय का विज्ञापन

बिहारी बाबा यूट्यूब का नाम और फोटो इस्तेमाल कर ठग रहे थे

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

पटना में रहकर साइबर फ्रॉड करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पकड़े गए हैं। यह अपराधी यूट्यूब ,अवैध लॉटरी और कॉल बॉय के नाम पर साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल, 1 लैपटॉप के अलावा 15 एटीएम कार्ड और 22700 से अधिक कैश बरामद किए गए हैं। नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि कुछ संदिग्ध नंबरों को ट्रैक कर के छापेमारी की गई। इनपर ऑल रेडी पहले से कंप्लेन दर्ज थे। इस क्रम में टीम रामकृष्णानगर इलाके में पहुंची। जहां तीनों अपराधी एक मकान में रेंट पर रूम लेकर रह रहे थे।

शिकायत के समाधान के एवज में पैसे ठग रहे थे बिहारी बाबा एक यूट्यूब पर हैं। इनके नाम और फोटो का गलत इस्तेमाल करते थे। बिहारी बाबा का फोटो लगाकर ये सभी अपना मोबाइल नंबर वगैरह डाल देते थे। लोग जब इनसे शिकायत करते थे तो इसके समाधान के एवज में रुपए ऐंठ लेते थे।

इसके अलावा कॉल बॉय के नाम पर भी कुछ लोगों का आईडी बनाए थे। लगातार सोशल मीडिया पर इससे संबंधित विज्ञापन देकर इसके जरिए भी लगातार फ्रॉड कर रहे थे। पकड़े गए तीनों अपराधी नालंदा के रहने वाले हैं। तीनों के नाम कुंदन कुमार (23), समीर कुमार (20), अभिराज कुमार(20) हैं।

यह भी पढ़े

कोर्ट ने थाइलैंड के प्रधानमंत्री को गलत टिप्पणी के आचरण करने पर प्रधानंमत्री पद से सस्पेंड किया

बिहार में मुंबई पुलिस की कार्रवाई, फर्जी पासपोर्ट मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

गोपालगंज में एनकाउंटर,बदमाश के पैर में लगी गोली

रघुनाथपुर : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

सिसवन की खबरें :  मारपीट के मामले के फरार  दो वारं‍टी गिरफ्तार

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी ने किया रथ रवाना

मशरक की खबरें :  डॉक्टर्स डे पर मशरक में विशेष कार्यक्रम आयोजित, चिकित्सक हुए सम्मानित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!