सातवीं कक्षा का छात्र सत्यम दीक्षित लापता, परिजनों का हुआ बुरा हाल 

सातवीं कक्षा का छात्र सत्यम दीक्षित लापता, परिजनों का हुआ बुरा हाल

श्रीनारद मीडिया रोहित मिश्रा, स्टेट डेस्क 

सीवान, बिहार: जिले के नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत किलपुर गांव निवासी 12 वर्षीय छात्र सत्यम दीक्षित उर्फ ममुनमुन दीक्षित बीते 1 जुलाई 2025 से लापता है। सत्यम, विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय मैरवा में सातवीं कक्षा का छात्र है। बताया जा रहा है कि वह विद्यालय से लौटते समय दोपहर लगभग 2 बजे से गायब हो गया।

सत्यम के पिता श्री रंजीत दीक्षित ने बताया कि उनका पुत्र वर्तमान में मैरवा में ही रह रहा था। जब वह रोज़ाना की तरह स्कूल गया और समय पर घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी प्रयासों के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तब मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

परिजनों की ओर से अपील की गई है कि यदि किसी व्यक्ति को सत्यम दीक्षित के संबंध में कोई भी जानकारी मिलती है तो वे निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें:
📞 9661513102, 9934868649, 7004687515
सही सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, लेकिन अभी तक छात्र का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सत्यम के लापता होने से परिवार में चिंता और शोक का माहौल है। स्थानीय लोग और विद्यालय प्रशासन भी इस घटना से स्तब्ध हैं।

अगर आपके पास कोई जानकारी हो तो तुरंत संपर्क करें। एक मासूम की सलामती आपकी सतर्कता पर निर्भर है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!