सिसवन की खबरें :मारपीट की घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के भैसवड़ा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों से स्थानीय निवासी वीर बहादुर सिंह का पुत्र ओमप्रकाश सिंह ओमप्रकाश सिंह की पत्नी सुनीता देवी, पुत्री संतोषी कुमारी व निर्जला कुमारी शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बाइक से गिरकर दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर दो लोग घायल हो गए। घायलों में मांझी थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी अब्दुल हसन की पत्नी सैबुन निशा व थाना क्षेत्र के उबधी निवासी असलम अंसारी का पुत्र इमरान अंसारी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
जमीनी विवाद में मां बेटा सहित तीन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में आपसी जमीनी विवाद में हुई मारपीट की घटना में मां बेटा सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी सरयू साह की पत्नी भागमनी देवी, पुत्र संजय कुमार व राजु कुमार शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
शराब पीने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कचनार गांव निवासी ओम प्रकाश राम और कृष्णा राम के रूप में हुई है। सिसवन थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सहायक उपकरण वितरण हेतु जांच शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड परिसर में राष्ट्रीय बायो श्री एवं एडीप योजना के तहत दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण हेतु जांच शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर भारत सरकार और जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित हुआ।इस शिविर में चौदह वरिष्ठ नागरिकों और अठारह अन्य दिव्यांगजनों की जांच की गई। कुल मिलाकर बत्तीस लोगों का जांच किया गया। जांच के बाद पात्र व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे, जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार हो सके।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें :मारपीट की घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल
पोस्टमास्टर हत्याकांड का शूटर 25 हजार का ईनामी अपराधी संजय कुमार को मुंगेर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ दिया है
पीएम मोदी ने घाना की संसद को किया संबोधित
भारत-घाना के बीच हुए बड़े समझौते
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सिरफिरे आशिक ने उठाया खौफनाक कदम… पंजाब के मोहाली से धर दबोचा