जदयू नेता के माता के निधन पर शोक
धार्मिक महिला थी प्रभावती.
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के मैरवा प्रखंड के कोड़रा निवासी जदयू नेता दुर्गा प्रताप सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह के माता का निधन गुरुवार को पटना मेँ हो गया. पटना से शव पैतृक गांव कोड़रा आया जहाँ शाम चार बजे झरही नदी के तट पर दाह संस्कार किया गया .
जनसुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता डा कृष्ण कुमार सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि माता प्रभावती कुंवर धार्मिक महिला थी जो दिन दुःखियों की सेवा मेँ लीन रहती थी तथा सबको अपने परिवार के सदस्यों की तरह सम्मान देती थी. डा सिंह ने बताया कि मेरे परिवार से पारिवारिक सम्बन्ध है तथा मेरे घर भी आती थी. प्रभावती कुंवर के पति स्व बाबूराम सिंह मुखिया थे तथा पुरे क्षेत्र मेँ उनका काफ़ी सम्मान था.
इनके भतीजा स्व डा त्रिभुवन सिंह जीरादेई के विधायक थे तथा पुरे राज्य मेँ इनका बहुत ही सम्मान था. इनके निधन पर सांसद विजय लक्ष्मी, पूर्व सांसद कविता सिंह,मंटू शाही, संपादक स्वयं प्रकाश,पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा,जदयू जिला अध्यक्ष चन्द्र केतु सिंह, जदयू नेता जिशु सिंह,जदयू नेता डा अजय कुमार सिंह, राजद जिला अध्यक्ष अजय चौहान,समाजसेवी पीके मल्ल राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव डा लली तेश्वर कुमार,एस डी पीओ अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र कुशवाहा,
मैरवा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार,लोकपाल प्रशांत कुमार,डा जीतेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मनोज सिंह, त्रिभुवन शाही,रामेश्वर सिंह, विकास सिंह,मदन बैठा, पीएन सिंह, शिव जी यादव,गुड्डू सिंह,उपेंद्र श्रीवास्तव,जीतेन्द्र सिंह,रविन्द्र सिंह,पूर्व मुखिया बॉलिंन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया विद्यापति सिंह,हरिकांत सिंह,मनोज कुमार, अर्जुन कुशवाहा आदि ने शोक व्यक्त किया।
यह भी पढ़े
एकमा के पूर्व जिला पार्षद रूपेश सिंह बने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्र में खुशी की लहर
डेंगू से बचाव को लेकर सिविल सर्जन ने किया फेसबुक लाइव, आमजन को दी जरूरी जानकारी
मशरक की खबरें : सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट या गांवों की शांति भंग करने पर जाना होगा जेल : थानाध्यक्ष
सिसवन की खबरें :मारपीट की घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फोन कर मांगे 10 लाख, पुलिस के सामने बोला…