पूर्व सांसद के भाई पंचतत्व में विलीन, मशरक से निकाली गई शव यात्रा
शव यात्रा में राजनेताओं व गणमान्य लोगों की उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई और बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह के बड़े भाई व छपरा पूर्व विधायक रणधीर सिंह के चाचा और युवराज सुधीर सिंह के पिता दीनानाथ सिंह का निधनं हो जानें के बाद शनिवार की सुबह उनके मशरक बड़हिया टोला आवास से शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए ।
शव यात्रा में परिवार के सभी सदस्यों ने शव यात्रा में कंधा लगाया। वहीं उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि हजारीबाग जेल में सजा काटने वक्त छ माह से बीमार दीनानाथ सिंह का एम्स दिल्ली में निधन हो गया। वहीं निधनं के बाद शव गांव लाया गया जहां उनके साथ पैरौल पर महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह भी मशरक पहुंचे हैं।
वहीं मशरक अवस्थित आवास पर छपरा , सीवान , गोपालगंज , पटना के अलावा झारखण्ड से भी कई राजनेता व प्रमुख हस्ती ,मुखिया , प्रखण्ड प्रमुख , पूर्व जिला पार्षद , पूर्व मुखिया , शिक्षक , व्यवसायी ने दिवंगत की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे है। मशरक के सामान्य परिवार जन्मे दीनानाथ सिंह के पिता बासुदेव सिंह सहित उनके पड़ोस में लोग टायर गाड़ी व किसानी से जीवन यापन करते थे। चार भाई व एक बहन में दूसरे नम्बर पर रहे दीनानाथ सिंह ने वर्ष 1977 में उच्च विद्यालय मशरक से बोर्ड परीक्षा दी ।
1980 से अपने बड़े भाई के साथ सामाजिक व राजनीतिक गलियारे में रहे । 1985 से लगातार अपने बड़े भाई के साथ सारण के राजनीतिक गलियारे में किंग मेकर की भूमिका में रहे।शोक व्यक्त करने के दौरान मौजूद लोगों ने कहा उन्होंने सैकड़ों युवाओ को प्रेरित कर रोजगार के लिए स्वावलम्बी बनाया। राजनीतिक हल्के में चर्चित होने के साथ हत्या के आरोपी होने के बावजूद आखिरी सांस तक अपने आदर्श बड़े भाई प्रभुनाथ सिंह के साथ हमेशा छाया की तरह रहे। परिवार को भी शिखर तक पहुंचाने में योगदान दिया।
यह भी पढ़े
पूर्व सांसद के भाई पंचतत्व में विलीन, मशरक से निकाली गई शव यात्रा
रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन
वाराणसी में सनसनी खेज हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने इतिहास रच दिया
मलमलिया में अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों का किया हत्या, गंभीर रूप से दो घायल
सीवान नगर परिषद की पोल खोलती बजबजाती नालियां एवम उसमें खड़े मुहल्ले वासी