पटना पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार:दो रायफल, बम, बारूद और जिंदा कारतूस बरामद, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से दो रायफल, बम, बारूद और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दरअसल, नेउरा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जैतीपुर गांव में कुछ अपराधी जुटे हैं। सभी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर पटना पश्चिम सिटी SP भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने रात करीब 2 बजे छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ा। फिलहाल पुलिस पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है। उनकी योजना और आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी नेउरा थाना प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेउरा थानाक्षेत्र के जैतीपुर गांव में छापेमारी करते हुए पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है। दो राइफल कई जिंदा कारतूस बम और बारूद बरामद किया गया है।
संभावना है कि गिरफ्तार सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थेश् लेकिन उससे पहले पुलिस को सूचना मिली और सिटी एसपी पश्चिम के नेतृत्व में कारवाई की गई है।
यह भी पढ़े
मुहर्रम पर उपद्रव, कटिहार में इंटरनेट बंद; दरभंगा में दरोगा को चाकू मारा; और कहां-क्या हुआ, जानें
मार्कण्डेय आईटीआई में निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन
एकमा व आसपास के क्षेत्र में पारंपरिक ताजिया जुलूस के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम संपन्न
अमनौर में धूमधाम से निकला मुहर्रम का जुलूस, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद