राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने गृह जिले में ऐसा कार्य नहीं किया , जो नीतीश सरकार के कार्यकाल में हो रहा है – मंत्री अशोक चौधरी
बुधसी गांव स्थित पटेल भवन के प्रांगण में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का कियाअनावरण
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
हम पूर्व विधायक मंजीत सिंह को बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र का विधायक बनाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कंधे को मजबूत करेंगे l इसके लिए हम हर रोज भगवान शिव को एक लोटा पानी से जलाभिषेक करेंगे l
उक्त बातें ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने सिधवलिया प्रखंड के बुधसी गांव स्थित पटेल भवन के प्रांगण में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करते कही l
उन्होंने कहा कि 480 करोड़ की लागत से 168 योजनाओं की स्वीकृति हुई जिसे अविलंब पूर्ण कर लिया जाय l ऐसा कार्य कभी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने गृह जिले नहीं किया होगा , जो नीतीश सरकार के कार्यकाल में हो रहा है l उन्होंने कहा कि लालू राज में चरवाहा विद्यालय खुला तो नीतीश काल में इंजीनियरिंग कॉलेज, ए एन एम कॉलेज, का निर्माण किसी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुआ l
नीतीश सरकार ने महिलाओं को काफी सशक्त बनाकर विकास की गति को काफी बढ़ाया है l इस काल में किसान काफी समृद्ध हुए हैं, बिजली, सड़क, सिंचाई का साधन, पुल पुलिया का निर्माण कराकर बिहार को विकास की अगली पंक्ति में रखा है l कार्यक्रम का दीप जलाकर मंत्री डॉ अशोक चौधरी व अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया l
तदोपरांत 168 योजनाओं का शिलान्यास रिमोट कंट्रोल का बटन दबाकर किया तथा विवाह भवन,पुस्तकालय, 136 किलोमी. सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया l मौके पर, बिहार राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, एम एल सी गप्पू सिंह, सांसद आलोक कुमार सुमन, अभय पांडेय, मुन्ना कुंवर, अंशुप्रताप, गजेन्द्र सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
विवाहिता की हत्या मामले में पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार वोटर लिस्ट मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
टीबी उन्मूलन: टीबी से जंग में अब जन-जन बनेगा योद्धा, निगरानी से लेकर पोषण तक हर कदम मजबूत