सीवान की खबरें :  मशाल के तहत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित

सीवान की खबरें :  मशाल के तहत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सोमवार को मशाल 2025 अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर किया।

इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम और और 16 वर्ष से कम आयुवर्ग श्रेणी में बालक और बालिकाओं ने विभिन्न खेलों यथा लंबी दौड़, कूद, कबड्डी आदि प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रभारी बीईओ ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य राज्य में खेल संस्कृति के विकास के साथ-साथ कम उम्र में ही खेल प्रतिभा का चयन करना है। वहीं 60 मीटर दौड़ में बालक में प्रथम खुर्शीद अली, द्वितीय सत्यम कुमार व तृतीय प्रिंस कुमार, बालिका में प्रथम पायल कुमारी, द्वितीय रुची

 

कुमारी व तृतीय राधा कुमारी,100 मीटर दौड़ में बालक में प्रथम स्थान अंकित कुमार, द्वितीय राज कपूर साह, बालिका में प्रथम स्थान संजना कुमारी, माधूरी कुमारी,600 मीटर दौड़ में बालक में प्रथम स्थान अमीत कुमार, द्वितीय आशू कुमार, तृतीय संजीव कुमार, बालिका में प्रथम स्थान मनीषा कुमारी, द्वितीय अदिति कुमारी व तृतीय स्थान मनीषा यादव हासिल किया है। मौके पर नोडल पदाधिकारी कुणाल कुमार सिंह, रागनि वर्णवाल,नीरज कुमार, कृष्णानंद त्रिपाठी, बीरेंद्र यादव, निजामुद्दीन, सुरेंद्र यादव,रुबी कुमारी, संध्या भारती,अभय यादव,रबी यादव,अशोक पटेल, मनिंदर कुमार,राम दुलारे सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

 

चैनपुर थाना पुलिस ने शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के  सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 36 लीटर बंटी बबली शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी अमरनाथ पांडेय के रूप में हुई है।थाना अध्यक्ष कुमार गौरव सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कारोबारी बाइक से शराब ले जा रहा है। इसी क्रम में मोरवन पुल के पास से 4 पेटी बंटी बबली शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

 

सिसवन पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के  सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब के पूर्व मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिसवन निवासी विजय साहनी के रूप में हुई है।थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी फरार चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

भागर में मशाल प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भागर में मशाल प्रतियोगिता के तहत बच्चों के बीच में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिसवन मीनू कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों और शिक्षकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़े

विवाहिता की हत्‍या मामले में पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार वोटर लिस्ट मामले पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

टीबी उन्मूलन: टीबी से जंग में अब जन-जन बनेगा योद्धा, निगरानी से लेकर पोषण तक हर कदम मजबूत

पटना  पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार:दो रायफल, बम, बारूद और जिंदा कारतूस बरामद, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

रघुनाथपुर विधायक द्वारा उद्घाटन किया गया सड़क बनने के साथ ही टूटने और धंसने लगा टारी – फुलवरिया पक्की सड़क

Leave a Reply

error: Content is protected !!