सिसवन की खबरें : पंचायत उप चुनाव बुधवार को, मतदान कर्मी बूथ पर रवाना
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत मे बुधवार को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन पर चुनाव कर्मियों को सामग्री देकर उन्हें मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया। मतदान सामग्री लेने को लेकर अंबेडकर भवन पर चुनाव कर्मियों की भीड़ रही। माइक से हर एक एक कर्मी को बुलाकर चुनाव सामग्री दिया गया। यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार,सहायक निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद शबाब कि उपस्थिति में मतदान सामग्रियों का वितरण किया गया। ग्यासपुर में पंचायत उप चुनाव को लेकर 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर पांच कर्मियों को लगाया गया है। वही सभी मतदान कर्मियों को पारदर्शिता और ईमानदारी के बीच चुनाव कराने का निर्देश भी दिया गया है।
बघौना पंचायत में न्यायमित्र की हुई नियुक्ति
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत के ग्राम कचहरी में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति हुई है। संध्या वर्मा को न्यायमित्र के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसका उद्देश्य पंचायत के लोगों को न्यायिक सेवाएं प्रदान करना है। बीपीआरओ मोहम्मद शबाब ने संध्या वर्मा को नियुक्ति पत्र सौंपा, जिससे उनकी नियुक्ति की पुष्टि हुई।इस नियुक्ति से पंचायत में न्यायिक सेवाएं और मजबूत होंगी, जिससे लोगों को न्याय प्राप्त करने में आसानी होगी। संध्या वर्मा अपनी नई भूमिका में पंचायत के लोगों को न्याय दिलाने के लिए काम करेंगी और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगी।नियुक्ति के बाद, संध्या वर्मा पंचायत के लोगों के साथ मिलकर काम करेंगी और उनकी न्यायिक जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेंगी। इससे पंचायत में न्यायिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और लोगों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा सकेगा।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का सीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के संदर्भ में कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने और अपलोड करने से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मतदाताओं के हित में चलाया जा रहा है और इसका उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन बनाना है।उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता सूची को अद्यतन बनाने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और बीएलओ अपने कार्यों को समय पर पूरा करें। अंचलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक महत्वपूर्ण कार्य है और इसका उद्देश्य मतदाताओं को अपने अधिकारों का प्रयोग करने में सक्षम बनाना है।इस निरीक्षण के माध्यम से, अंचलाधिकारी ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करना और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करने में मदद करना बीएलओ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
मेंहदार में श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ, एसडीपीओ ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम पर श्रावणी मेला के सफल आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था कि तैयारियों को लेकर मंगलवार को एसडीओ आशुतोष गुप्ता एवं एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने बाबा महेंद्रानाथ मंदिर, स्नान घाटों और मेलास्थल का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीडीओ राजेश कुमार, सिओ पंकज कुमार, चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंहा, शामिल रहे।अधिकारियों ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग, लाइनिंग और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था देखी।
आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सेफ्टी, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और कंट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।कमलदाह सरोवर के घाटों का निरीक्षण कर एसडीआरएफ टीम, नाविक दल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। यातायात प्रबंधन के लिए ट्रैफिक योजना, पार्किंग स्थल और डायवर्जन रूट की योजना बनाई गई। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल, महिला पुलिस और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की समीक्षा की गई। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी नेटवर्क से निगरानी बढ़ाने की योजना पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़े
आर्मी अफसर ने रेलवे स्टेशन पर कराई महिला की डिलीवरी, हुए सम्मानित
भारत बंद : 25 करोड़ कर्मचारियों की हड़ताल आज, बैंकिंग, कोयला खनन, डाक, बीमा और परिवहन पर पडे़गा असर
बिहार प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला
सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर फडणवीस की नसीहत
भाषा विवाद को लेकर महाराष्ट्र में बवाल
बिहार में 36 परसेंट वोटर के गणना फॉर्म जमा- चुनाव आयोग