यूपी की अबतक की प्रमुख खबरें : सीएम योगी में अयोध्या हनुमानगढ़ी में किया पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके पश्चात रामलला का दर्शन पूजन भगवान हनुमान से प्रदेश की सुख-शांति की कामना की ।
मुख्यमंत्री से योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी वन में वृक्षारोपण कार्यक्रम में 37 करोड़ पौधों के महा अभियान का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से पिछले 8 वर्ष में उत्तर प्रदेश में धरती माता के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए जिस अभियान को आगे बढ़ाया था आज उस अभियान के क्रम में मुझे प्रभु श्री राम की पावन धरा अयोध्या धाम में एक पेड़ मां के नाम इस महाअभियान के कार्यक्रम में भागीदार बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है ।
श्री योगी ने कहा इस अवसर पर मैं आप सभी यहां पर उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, शैक्षिक संगठनो और शासकीय कार्मिकों का मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यहां पर उपस्थित होने के लिए उनका अभिनंदन करता हूं आप सभी कमी स्वागत करता हूं । मुख्यमंत्री श्री योगी ने क्या कहा सुनिए,,,,
➡️गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे । चिलुआताल क्षेत्र के पवित्र धारा वन पौधा रोपकर पौधरोपण अभियान की शुरुआत करेंगे । मुख्यमंत्री श्री योगी एक पेड़ मां के नाम पर लगाए जाएंगे 54.20 लाख पौधे गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु, शिष्य दोनों की भूमिका निभाएंगे ।
शिष्य के रूप में गुरुओं की विधि विधान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे पूजा
गुरु के रूप में पीठ के संतों और शिष्यों को आशीष देंगे ।
➡️बागपत- आंगन में सो रहे युवक को सांप ने काटा, युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, गंभीर हालत में जीटीबी दिल्ली किया रेफर, दोघट थाना क्षेत्र के बामनौली गांव का मामला
➡️कुशीनगर- आवारा कुत्तों ने बनाया मासूम को अपना शिकार, 5 वर्षीय बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने बोला हमला, आवाज सुन महिला ने बच्चे की बचाई जान,मेरा यह सौभाग्य है प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से पिछले 8 वर्ष में उत्तर प्रदेश में धरती माता के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए जिस अभियान को आगे बढ़ाया था आज उस अभियान के क्रम में मुझे प्रभु श्री राम की पावन धरा अयोध्या धाम में एक पेड़ मां के नाम इस महाअभियान के कार्यक्रम में भागीदार बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है इस अवसर पर मैं आप सभी यहां पर उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, शैक्षिक संगठनो और शासकीय कार्मिकों का मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यहां पर उपस्थित होने के लिए उनका अभिनंदन करता हूं आप सभी कमी स्वागत करता हूं । कुत्तों के नोंचने से बच्चा बुरी तरह घायल, इलाज के बाद बच्चे की हालत में हुआ सुधार, कसया कोतवाली क्षेत्र के कसया नगर की घटना
➡️मेरठ- घर जा रही छात्रा से बीच सड़क पर छेड़छाड़, मनचले ने छात्रा का हाथ पकड़ की छेड़छाड़,शोर मचाने पर लोगों ने मनचले को पकड़कर पीटा, पुलिस भीड़ से छुड़ाकर मनचले को थाने लाई,हवालात में बंद होते ही हाथ जोड़कर मांगी माफी,थाना सदर बाजार क्षेत्र के बेगमपुल का मामला
➡️लखनऊ- प्रयागराज में तालाब में डूबकर बच्चों की मौत मामला, मुख्यमंत्री योगी ने जनहानि पर शोक व्यक्त किया, परिजनों को अनुमन्य राहत राशि देने के निर्देश दिए,CM ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
➡️बिजनौर- प्राथमिक कंपोजिट स्कूल की इंचार्ज पर गंभीर आरोप,स्कूल में बच्चों से टॉयलेट सफाई कराने का आरोप, बच्चों से धर्म के आधार पर भी भेदभाव का आरोप, आयशा खातून के खिलाफ शिक्षा मित्र ने दी तहरीर, थाना चांदपुर के पतियापाड़ा कंपोजिट स्कूल का मामला
➡️अलीगढ़- बुजुर्ग को तमंचा लगाकर बकरियों ले गए बदमाश,खैर कोतवाली क्षेत्र के जाहेरा में बदमाशों का तांडव , लाखों रुपए की बकरियों को कार में भर ले गए, तमंचे के बल पर लूट से गांव में डर का माहौल, खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव जाहेरा का घटना
➡️ग्रेटर नोएडा – फ़र्ज़ी किसान बनकर ज़मीन की रजिस्ट्री ,रजिस्ट्री करने वाले तीन लोग गिरफ्तार ,फर्जी किसान बनकर बेची करोड़ों की जमीन, शातिरों ने 9 लोगों को बेची करोड़ो की ज़मीन ,फ़र्ज़ी पैन, फ़र्ज़ी गवाह खड़ा कर करी रजिस्ट्री , असल किसान के नाम का ही खोला था खाता , 10-10 लाख रुपये देकर बनवाए फ़र्ज़ी दस्तावेज़ ,फ़र्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर बेची कीमती ज़मीन ,रबूपुरा पुलिस ने फ़र्ज़ी किसानो को किया गिरफ्तार
➡️बरेली- बाल्टी में डूबकर एक साल के बच्चे की मौत,खेलते समय बाल्टी में डाल दिया था ग्लास,ग्लास निकालने के दौरान बच्चा गिरा बाल्टी में,मासूम बच्ची की दम घुटने से हुई दर्दनाक मौत,भमोरा थाना क्षेत्र के किरतपुर गांव की घटना
➡️बाराबंकी – राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची बाराबंकी,एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पहुंच कर मिलेट्री कैंपस में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पौधारोपण किया।
➡️प्रयागराज- PCS-J मुख्य परीक्षा 2022 से जुड़ी खबर,50 अभ्यर्थियों की कॉपियां बदलने का मामला, आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले में सुनवाई, हाईकोर्ट के समक्ष सील बंद रिपोर्ट पेश की गई,याचिकाकर्ता ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया था,उत्तर पुस्तिकाओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे
➡️मिर्जापुर । विंध्यचाल धाम के गर्भगृह में मारपीट का वीडियो,त मुख्य श्रृंगारिया के बेटे को गर्भगृह में पीटा,शिव जी महाराज के बेटे को पंडितों ने पीटा,आरोपियों के ऊपर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे,मारपीट में 2 आरोपी पंडितों को भेजा जा चुका जेल
➡️देवरिया – मुर्दा व्यक्ति भी वर्षो से ले रहा है मनरेगा मजदूरी , बाहर काम करने वाले लोगों का भी बना जॉब कार्ड, बाहर रहने के बाद भी मिल रही है मनरेगा मजदूरी , मामला उजागर होने पर मचा हड़कंप , CDO ने जिम्मेदारों से रिकवरी कर कारवाई के दिए आदेश, बैतालपुर विकासखंड की लखनचंद गांव का मामला
➡️मेरठ- गाय की टक्कर से बाइक सवार कांस्टेबल की मौत, इलाज के दौरान कांस्टेबल मनीष कुमार की मौत, पेट में गाय का सींग लगने से हुए थे गंभीर घायल, 9 साल पहले पुलिस में भर्ती हुए थे मनीष कुमार, पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव बुलंदशहर ले गए शव, नौचंदी थाना क्षेत्र के सूरजकुंड पर हुआ था हादसा
➡️बागपत-ससुराल में दामाद की हत्या का मामला ,साले, उसकी पत्नी समेत चार गिरफ्तार ,पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट की बरामद,हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, खेड़का कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡️मेरठ- सर्राफ की शॉप से एक किलो सोना हुआ चोरी, शॉप में काम करने वाले कर्मचारी ने किया चोरी, एक करोड़ रुपये कीमत का है एक किलो सोना, सोना चोरी करता कर्मचारी CCTV में हुआ क़ैद, आरोपी फोन बंद कर फरार,तलाश में जुटी पुलिस, शहर का बड़ा सर्राफा कारोबारी है पीड़ित, देहलीगेट थाना क्षेत्र के शहर सर्राफा बाजार का मामला ।
यह भी पढ़े
PM मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
परफेक्शन की तलाश में खो गए गुरुदत्त,कैसे?
सांप के डसने के बाद इलाज का रामबाण उपाय