बाराबंकी में राज्‍यपाल ने वृहद वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” का किया शुभारंभ

 

बाराबंकी में राज्‍यपाल ने वृहद वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” का किया शुभारंभ

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

 

उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज जनपद बाराबंकी में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वृहद वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” के अंतर्गत कैंट परिसर में त्रिवेणी (पीपल, बरगद, नीम) का पौधरोपण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। यह अभियान प्रदेश में एक दिन में 37 करोड़ पौधों के रोपण की महत्त्वाकांक्षी योजना का अंग है, जो पर्यावरण संरक्षण एवं मातृत्व सम्मान की परिकल्पना को साकार करता है।

राज्यपाल महोदया के जनपद आगमन पर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा, जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत, विधायक कुर्सी श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधान परिषद सदस्यगण श्री अंगद सिंह एवं श्री अवनीश सिंह पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अरविंद मौर्य, सचिव बेसिक शिक्षा श्रीमती सारिका मोहन, कर्नल नेहा भटनागर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीमती अनुराधा वेमूरी, मुख्य वन संरक्षक श्रीमती अदिति शर्मा, जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, प्रभागीय वनाधिकारी श्री आकाश दीप बधावन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

परिसर में पहुँचने के उपरांत महामहिम राज्यपाल ने सर्वप्रथम त्रिवेणी रोपित की और उसके उपरांत परिसर में हो रहे अन्य पौधरोपण स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा भी अपनी माताओं के नाम पर पौधरोपण किया गया, जिससे यह अभियान व्यक्तिगत भावनाओं से भी जुड़कर सामाजिक चेतना का माध्यम बना। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल महोदया ने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” केवल वृक्षारोपण का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह मातृ सम्मान का एक राष्ट्रीय संदेश है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्ष आज भी हमारे लिए जीवनदायिनी छाया और वायु प्रदान कर रहे हैं। इसी प्रकार हम सबकी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वच्छ वातावरण छोड़ें।

 

उन्होंने यह भी कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से यह अभियान देशभर में एक उदाहरण बनकर उभरा है। राज्यपाल महोदया ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में छोटे-छोटे बदलाव करने होंगे। उन्होंने विशेष रूप से गाड़ियों की जगह साइकिल के प्रयोग को अपनाने, अनावश्यक प्रदूषण से बचने, जल और वायु संरक्षण की आदतों को अपनाने और पौधों की नियमित देखभाल की आवश्यकता पर बल दिया।उन्होंने यह सराहना की कि बाराबंकी में पौधारोपण हेतु एकरूपता के साथ पंक्तिबद्ध फूलों वाले पौधे लगाए गए हैं, जो आगे चलकर न केवल पर्यावरणीय लाभ देंगे बल्कि परिसर की शोभा भी बढ़ाएंगे।महामहिम ने रोपित पौधों के संरक्षण पर विशेष बल देते हुए कहा कि यह महत्त्वपूर्ण है कि मानसून के बाद इनकी नियमित देखभाल हो। उन्होंने यह भी अपील की कि जिन लोगों द्वारा पौधे रोपित किए गए हैं, वे समय-समय पर वहां जाकर पौधों की देखभाल के साथ अपनत्व का भाव भी प्रकट करें। राज्यपाल ने जनपद में सामाजिक सहभागिता की दो विशिष्ट पहलों की सराहना की।

 

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के समग्र विकास हेतु 50 केंद्रों को खेल किट प्रदान की गई हैं, जो एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने सुझाव दिया कि जनपद की औद्योगिक इकाइयों को प्रेरित कर शेष केंद्रों में भी इस प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी बताया कि क्षयरोगियों (टीबी मरीजों) को 101 पोषण पोटलियाँ वितरित की गई हैं, जो निःस्वार्थ सेवा की मिसाल है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत में सबसे अधिक टी0बी0 मरीज उत्तर प्रदेश में हैं और वर्ष 2025 तक देश को टी0बी0 मुक्त करने के लिए इस प्रकार की पहलें अत्यंत आवश्यक हैं। कार्यक्रम में उपस्थित खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा ने राज्यपाल महोदया का स्वागत करते हुए कहा कि उनका बाराबंकी आगमन जनपद के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि एक दिन में पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधों का रोपण और उसमें बाराबंकी द्वारा 60 लाख पौधों का लक्ष्य अपने आप में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। उन्होंने राज्यपाल महोदया के प्रति जनपदवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने भी राज्यपाल महोदया का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महामहिम का बच्चों के समग्र विकास और क्षयरोगियों के प्रति अपनत्व की भावना प्रेरणा दायक है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज के सक्रिय नागरिकों के सहयोग हेतु कृतज्ञता प्रकट की। समारोह के दौरान जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत, विधायक कुर्सी श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा, विधान परिषद सदस्यगण श्री अंगद सिंह एवं श्री अवनीश सिंह पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अरविंद मौर्य, सचिव बेसिक शिक्षा/नोडल अधिकारी श्रीमती सारिका मोहन, कर्नल नेहा भटनागर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रीमती अनुराधा विमूरी, मुख्य वन संरक्षक श्रीमती अदिति शर्मा, डी0एफ0ओ0 श्री आकाश दीप बधावन, पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षक, आमजन और प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

महामहिम ने त्रिवेदी(पीपल, बरगद, नीम) पौधों का किया रोपण रसद एवं खाद्य मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन ने भी किया पौध रोपण
वृक्षारोपण महा-अभियान 2025 के अन्तर्गत एक दिन के वृक्षारोपण में बाराबंकी में श्रीमती आनन्दी बेन पटेल, महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा त्रिवेणी रोपण (पीपल, बरगद, नीम) किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्री सतीश चन्द्र शर्मा, मा० राज्य मंत्री खाद एवं रसद, उत्तर प्रदेश द्वारा कचनार, इंजी० श्री अवनीश कुमार मा० सदस्य विधान परिषद, गुलमोहर, श्री अंगद सिंह, मा० सदस्य विधान परिषद सदस्य द्वारा बाटलब्रश, श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा, मा० विधायक कुर्सी द्वारा कदम्ब, श्रीमती अनुराधा विमुरी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उ०प्र०, लखनऊ, श्रीमती नेहा भटनागर, कर्नल, श्रीमती सारिका मोहन, सचिव बेसिक शिक्षा/नोडल अधिकारी, श्रीमती अदिति शर्मा, मुख्य वन सरक्षक, लखनऊ द्वारा बॉटल ब्रश पौध रोपण किया गया।

डीएफओ ने प्रस्तुत की कार्यक्रम की रूपरेखा
प्रभागीय वनाधिकारी, बाराबंकी द्वारा अपने स्वागत सम्बोधन में कार्यक्रम की रूप रेखा देते हुए बाराबंकी जनपद में वृक्षारोपण अभियान का संक्षिप्त विवरण दिया। लघु फ़िल्म एक पेड़ माँ के नाम किया लांच।
इस अवसर पर मा० राज्यपाल महोदया द्वारा जनपद बाराबंकी में “एक पेड़ मॉ के नाम” थीम वृक्षारोपण हेतु बनायी गयी लघु फिल्म को लॉच किया गया।
समूह की महिलाओं को किया सम्मानित राज्यपाल महोदया द्वारा इस मौके पर 05 आंगनबाड़ी किट, 05 पोषण पोटली, 05 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं 05 ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
एक पेड़ माँ के नाम अभियान की महामहिम ने की सराहना

मा० राज्यपाल महोदया द्वारा अपने उदबोधन में वन विभाग द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान की सराहना करते हुए यह उल्लेख किया कि इस अभियान से न केवल अपनी माँ के प्रति आभार व्यक्त करते हैं बल्कि धरती माँ का भी आभार व्यक्त कर रहे है। उन्होंने अपने द्वारा पूर्व में किये गये वृक्षारोपण के बारे में बताते हुए कहा कि उनके द्वारा पुनः उस वृक्षारोपण स्थल को किसी अन्य कार्यक्रम के दौरान देखा गया एवं उसकी अच्छी सफलता से प्रसन्नता व्यक्त किया। कृषकों द्वारा अपनी निजी भूमि पर किये जा रहे वृक्षारोपण एवं उनके द्वारा मांगी जा रही प्रजातियों को उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है जिससे कृषकों की आय में वृद्धि होगी। भूमि की कम होती उपलब्धता के दृष्टिगत मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कराये जाने पर भी बल दिया।
पोषण पोटली का किया वितरण
क्षय रोग से पीड़ित परिवारों को पोषण पोटली का वितरण करते हुए उन्होंने नागरिकों एवं औद्योगिक इकाइयों के सहयोग की सराहना की एवं जनपद बाराबंकी के इस प्रकार की अन्य औद्योगिक इकाइयों को भी इस मुहिम जुड़ने हेतु आह्वाहन किया।

 

यह भी पढ़े

PM मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

परफेक्शन की तलाश में खो गए गुरुदत्त,कैसे?

सांप के डसने के बाद इलाज का रामबाण उपाय

राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश

सीवान में हुआ फाइब्रोस पार्टनर्स मीट, जुटे दर्जनों पार्टनर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!