5 लड़कों ने मिलकर दोस्त की गोली मारकर की हत्या:घर पहुंचकर बोले- झाड़ियों में लाश फेंक दी है; तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गयाजी के फतेहपुर में 20 साल के राहुल की हत्या के मामले में उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है, दो फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मृतक राहुल के परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने उसने 5 दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वारदात से ठीक पहले सभी आरोपी राहुल को उसके घर से पिकनिक के नाम पर बुलाकर ले गए थे। राहुल नगर पंचायत वार्ड-9 का रहने वाला था। राहुल के परिजन के मुताबिक, मंगलवार शाम 5 बजे सभी आरोपी राहुल को घर से बहला फुसला कर ले गए थे।
आरोपियों में शुभम उर्फ गुनगुन, नीतीश कुमार, छोटू कुमार, राज कौशल और राहुल कुमार शामिल है। सभी आरोपी राहुल को लेकर लोधवे पहाड़ गए थे। वहां पार्टी के दौरान राहुल और अन्य पांचों आरोपियों के बीच आपस में बहस होने लगी। इसी दौरान शुभम ने राहुल के सिर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था। परिजन के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर आए और बताया कि हम लोगों ने राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी है और उसकी लाश को झाड़ियों में फेंक दिया है।
ये सुनने के बाद राहुल के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और राहुल की लाश को देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी,बुधवार को भड़के परिजन, गांव वालों ने मुख्य आरोपी के घर में की तोड़फोड़,उधर, बुधवार को तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के पहले राहुल के परिजन और गांव के लोगों ने जमकर बवाल काटा। मुख्य आरोपी शुभम उर्फ गुनगुन के घर पर पहुंचकर कर तोड़फोड़ की। घर में एसी, कूलर, फ्रिज समेत लाखों रुपए की संपत्ति को तहस-नहस कर दिया गया। घर के बाहर कार भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के बाद से ही शुभम का पूरा परिवार घर छोड़ कर फरार है। हत्या का कारण अभी पता नहीं वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के 18 घंटे के अंदर नामजद आरोपियों में से 3 नीतिश, छोटू और राज कौशल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की अरेस्टिंग के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सभी आरोपी राहुल के दोस्त थे।
अक्सर सभी साथ में घूमते थे। पिकनिक भी साथ मनाते थे।सभी आरोपियों की उम्र 19-20 साल के बीच है। लोगों को हत्या का मकसद समझ में नहीं आ रहा। पुलिस भी अभी कारण स्पष्ट नहीं कर पा रही है। ग्रामीणों में चर्चा है कि शुभम पिस्टल लेकर चलता था। उसे तेज बाइक चलाने और हथियार रखने का भी शौक था। हालांकि पुलिस को इस बात की भनक नहीं थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
चुनाव आयोग को सूची का पुनरीक्षण करने का संवैधानिक अधिकार है- सुप्रीम कोर्ट
बाराबंकी में राज्यपाल ने वृहद वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” का किया शुभारंभ
सिसवन की खबरें : महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया
पीएम मोदी को अब तक मिल चुके 27 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड
पीएम मोदी को अब तक मिल चुके 27 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड