नदी में डूबने से छात्र की हुई मौत,मची चीख-पुकार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र में डबरा नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई।मृतक पीयूष कुमार (10) भेल्दी थाने के हकमा पूरब टोला गांव के रामपाल राय का पुत्र बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के हकमा गांव के रामपाल राय के पुत्र पीयूष कुमार शुक्रवार को पढ़ने के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय हकमा में गया था।वह सातवीं कक्षा का छात्र था।आधे समय के बाद वह कुछ बच्चों के साथ डबरा नदी में स्नान करने के लिए चला गया और स्नान करते समय वह डूब गया। काफी खोजबीन के बाद परिजनों को पता चला कि वह स्नान करने के लिए नदी में गया हुआ था।
पीयूष कुमार को नदी से निकालने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए गड़खा सीएचसी लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।भेल्दी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
छात्र पीयूष कुमार की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मां अमिता देवी,दादा गणेश राय,दादी सरस्वती देवी भाई प्रिंस कुमार व बहन निशा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के सूचना मिलते हैं और राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ह मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान सरपंच धनंजय राय तथा कटसा पंचायत के पूर्व मुखिया. मोहन राय तथा आई’एम नॉट सीईओ ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिए
यह भी पढ़े
अमनौर बाजार के एसबीआई के ए टी एम मसीन को गैस कट्टर से काटकर चोर छह लाख छियासठ हजार एक सौ रुपया उड़ाया
सिसवन की खबरें : मेंहदार में श्रावणी मेला प्रारंभ
चुनाव आयोग को बेलगाम ताकत नहीं दे सकते- पूर्व CJI चंद्रचूड़
मुस्लिम बहुल इलाकों में पर्यटक न जाएं – सुवेंदु अधिकारी
रघुनाथपुर : 16वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए केदारनाथ प्रसाद, तैल चित्र पर किया गया पुष्प अर्पित