शिक्षण संस्था के प्रति भी पुरातन छात्रों का कर्तव्य – प्रो राजेश मिश्र
@ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मनाया गया पुरातन छात्र समागम
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को पुरातन छात्र समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जुटे पुरातन छात्र-छात्राओं ने पुरानी यादों को साझा किया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के प्रतिनिधि प्रो. राजेश मिश्र ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कई कर्तव्यों से बंधा होता है। सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्था के प्रति भी उनका कर्तव्य होता है और उनको इसका निर्वहन करना चाहिए।
अध्यक्षता करते हुए एलुमनी सेल के निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने सेल के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और पुरा छात्रों से विद्यापीठ से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने समर्थ पोर्टल पर पुरातन छात्रों को पंजीकरण करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया। पुरातन छात्र एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरविंद सिंह ने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय स्तर पर पुरातन छात्र परिषद का गठन होना चाहिए। उन्होंने इसके लिए हर संभव मदद की घोषणा की। पुरातन छात्र एवं जनवार्ता समाचार पत्र के संपादक राजकुमार सिंह ने विश्वविद्यालय में अपने अध्ययन के दिनों को याद किया और पुरातन छात्रों से संस्था के विकास के लिए जुटने का आह्वान किया।
पुरातन छात्र डॉ. विनोद सिंह ने विभाग की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन डॉ. प्रभा शंकर मिश्र, स्वागत डॉ. मनोहर लाल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नागेंद्र पाठक ने किया। इस अवसर पर डॉ. रमेश कुमार सिंह, डॉ. शिव जी सिंह, डॉ. विजय सिंह, डॉ. अजय वर्मा, डॉ. सरिता राव, डॉ. चन्द्रशील पांडेय, डॉ. देवेश श्रीवास्तव, अजीत पांडेय, प्रशांत शर्मा, प्रिया श्रीवास्तव, शिवकर चौबे, मनीष सिंह, सुरेन्द्र कुमार, चंद्रकांत सिंह, अमित मुखर्जी, राहुल सिंह, चांदनी शर्मा आदि पुरातन छात्र उपस्थित रहे।