दाउदपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल, शहीद छठू, फागू व कामता गिरि के सम्मान में राजकीय समारोह की मांग

दाउदपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल, शहीद छठू, फागू व कामता गिरि के सम्मान में राजकीय समारोह की मांग

 

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा/छपरा (बिहार):


13 अगस्त 1942 की क्रांति में शहीद हुए छठू गिरि, फागू गिरि और कामता गिरि के सम्मान में शहादत दिवस को राजकीय समारोह के रूप में मनाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक समिति, दाउदपुर के बैनर तले शनिवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल आयोजित की गई।

इस आंदोलन का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को उचित सरकारी मान्यता दिलाना और भावी पीढ़ी को उनके बलिदान से परिचित कराना है। भूख हड़ताल कार्यक्रम दाउदपुर में स्थित शहीद स्मारक परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक और नागरिकों ने भाग लिया।

भूख हड़ताल पर बैठने वालों में प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक अभय गोस्वामी, सचिव सुमन कुमार गिरि, कोषाध्यक्ष कामरेड अरुण कुमार, प्रो. ओमप्रकाश सिंह, शिक्षक नेता उदयशंकर ‘गुड्डू’, भूपेंद्र सिंह, कन्हैया यादव, केदार राय, शिवनाथ पुरी, नागेंद्र गिरि, बसंती देवी, पुरूषोत्तम सिंह, जगत गिरि, विजय भारती शामिल थे।

कार्यक्रम का समापन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन केशव सिंह, रेल यूनियन के अध्यक्ष जे. एन. साहु और शिक्षक नेता तसव्वर हुसैन द्वारा अनशनकारियों को जूस पिलाकर कराया गया।

इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्र ने हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम शहीदों को भी उतना ही सम्मान देना चाहिए, जितना कि अन्य राष्ट्रीय नायकों को मिलता है। शहीद स्मारक समिति ने चेतावनी दी है कि यदि माँगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़े

सीवान की खबरें : हसनपुरा में क्रिकेट ट्रॉफी सीजन वन का फाइनल मैच का आयोजन

दरियापुर में गोलीबारी की  घटनास्थल का एसएसपी सारण ने किया गया निरीक्षण

मधुबनी में शराब तस्कर की मौत के बाद बिहार पुलिस पर हमला

वाराणसी के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने  बनाया “हरित परमाणु बम”

पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी विनोद राठौड़, सांसद को दी थी बम से उड़ाने की धमकी

पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!