कोपा पुलिस ने चैन छिनतई का सफल उदभेदन कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के कोपा थाना में विगत 07. जून 25 को आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें पीड़िता के द्वारा अंकित किया गया था कि कोपा बरकाती मस्जिद के पास 01 मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका मंगलसुत्र एवं सोने का चैन झपट्टा मार कर छीन लेने की घटना कारित की गयी।
जिस संदर्भ में कोपा थाना कांड सं0-143/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में सी०सी०टी०वी० फुटेज की सहायता से घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को करताहा थाना, जिला-वैशाली से गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. विशाल तिवारी, पिता-मुकेश तिवारी, सा०- रसूलपुर, थाना-लालगंज, जिला-वैशाली।
>गिरफ्तार अभियुक्त विशाल तिवारी का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-
1. डोरीगंज थाना कांड संख्या-208/25, दिनांक-08.06.25, धारा-304 बीएनएस ।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
शराब छापेमारी के दौरान ग्रामीणों का हमला, एक की मौत, सैप जवान बंधक
पूर्व राज्य मंत्री ने अमेरिका में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ममता पाल को किया सम्मानित
वाराणसी में ” सावन के प्रथम सोमवार को हजारों ने लिया गंगा निर्मलीकरण का संकल्प “