मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार

मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

ढाका एवं नगर थाना मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कोर्ट से अपराधी के भगाने की साजिश को विफल कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने चार बादमाशों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, चार मोबाइल, दो पिस्टल, एक देशी कट्टा तथा बीस कारतूस बरामद किया है.

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चैनपुर ढाका निवासी पुरषोत्तम सिंह, कुंडवाचैनपुर निवासी अभिषेक सिंह, झौआराम निवासी नवनीत आनंद एवं कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के महंगुआ निवासी लवकुश ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने बरामद सभी हथियारों को पुरषोत्तम सिंह के चैनपुर ढाका आवास से छापेमारी कर बरामद किया है. मामले को लेकर बदमाशों के विरुद्ध ढाका थाना में पुअनि साहिल कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

 

डीएसपी अशोक कुमार एवं ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंडवाचैनपुर निवासी सुरेश सिंह मस्तान हत्याकांड की अंतिम सुनवाई होनी है, जिसमें जेल में बंद केशव कुमार एवं अन्य को कोर्ट कैंपस में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए छुड़ाया जा सकता है. इसको लेकर विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस द्वारा मोतिहारी स्टेशन रोड से स्कॉर्पियो के साथ चार को संदेह के आधार पर पकड़ा गया.

 

पूछताछ में गिरफ्तार मुख्य आरोपी पुरषोत्तम सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरे मामा केशव कुमार वगैरह कुंडवाचैनपुर के सुरेश सिंह मस्तान हत्याकांड में जेल में बंद हैं जिनकी अंतिम सुनवाई सोमवार को होनी थी. जिसमें सजा होनी थी.कोर्ट कैंपस में फायरिंग कर दहशत फैला भगाने की थी बदमाशों की योजना पूर्व में प्लानिंग किया गया था कि सुरेश मस्तान हत्याकांड में जेल मेंं बंद केशव कुमार, रूपेश कुमार,आशुतोष कुमार एवं आकाश कुमार को अगर कोर्ट से उक्त केश में सजा होती है, तो कोर्ट कैंपस में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए सभी को छुड़ा लेना है.

 

इसी उद्देश्य से कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया निवासी रूकेश कुमार एवं बैरिया निवासी पिंटू साह को साथ लेकर हम चारों हथियार के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से मोतिहारी कोर्ट कैंपस पहुंचा था, लेकिन कोर्ट में सुनवाई की तिथि टल गई. कोर्ट कैंपस में पुलिस की सक्रियता को देख सभी आर्म्स को रूकेश कुमार के हाथों मैं अपने घर चैनपुर ढाका भेजवा दिया. जेल में बंद मामा केशव कुमार एवं अन्य तीनों से जब भी बातचीत हुई वे लोग बोलते थे कि अगर सजा हुई तो किसी तरह से हम लोगों को छुड़ा लेना. इन्हीं लोगों के कहने पर आज हम लोग छुड़ाने के लिए कोर्ट कैंपस गये हुए थे. पुलिस ने बताया कि पुरषोत्तम सिंह का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा हैं.

 

दंगा केस मामले में वह वर्ष 2018 में जेल जा चुका है. पुलिस की इस कार्रवाई में नगर थाना के प्रवीण कुमार पांडे, ढाका अपर थाना अध्यक्ष वंदना कुमारी, पुअनि साहिल कुमार, टेक्निकल सेल के पदाधिकारी शामिल थे.पूर्व में प्लानिंग किया गया था कि उक्त कांड में बंद केशव कुमार, रूपेश कुमार,आशुतोष कुमार एवं आकाश कुमार को अगर कोर्ट से उक्त केश में सजा होती हैं तो कोर्ट कैंपस में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए सभी को छुड़ा लेना हैं.

 

इसी उद्देश्य से कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया निवासी रूकेश कुमार एवं बैरिया निवासी पिंटू साह को साथ लेकर हम चारों हथियार के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से मोतिहारी कोर्ट कैंपस पहुंचा था, लेकिन कोर्ट में सुनवाई की तिथि टल गई. कोर्ट कैंपस में पुलिस की सक्रियता को देख सभी आर्म्स को रूकेश कुमार के हाथों मैं अपने घर चैनपुर ढाका भेजवा दिया. जेल में बंद मामा केशव कुमार एवं अन्य तीनों से जब भी बातचीत हुई वे लोग बोलते थे कि अगर सजा हुई तो किसी तरह से हमलोगों को छुड़ा लेना.

 

इन्हीं लोगों के कहने पर आज हमलोग छुड़ाने के लिए कोर्ट कैंपस गये हुए थे. पुलिस ने बताया कि पुरषोत्तम सिंह का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा हैं.दंगा केश मामले में वह वर्ष 2018 में जेल जा चुका हैं. पुलिस की इस कार्रवाई में नगर थाना के प्रवीण कुमार पांडे, ढाका अपर थाना अध्यक्ष वंदना कुमारी, पुअनि साहिल कुमार, टेक्निकल सेल के पदाधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़े

न सिम, न सोशल मीडिया…फिर भी 400 करोड़ का गेम!

हार के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है

अवैध घुसपैठ से मूल निवासी पर खतरा-हिमंत सरमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!