संपूर्ण अनुसूचित समाज का अपमान लालू प्रसाद जी ने किया है – मंत्री मंगल पांडेय
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला अतिथि गृह में बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडे जी ने प्रेस वार्ता कर बताया संपूर्ण अनुसूचित समाज का अपमान लालू प्रसाद जी ने किया है और इसका बदला आगे आने वाले समय में लोकतांत्रिक तरीके से समाज लेगा और बाबा साहब को जिन्होंने अपमानित किया है ।
उनको लोकतांत्रिक तरीके से जवाब भी वह समाज देगा। आज संत शिरोमणि बाबा रविदास जी की जयंती समारोह में बहुत बड़ी संख्या में जो महिलाएं आई थी उन लोगों ने नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके कारण आज गरीबों को छत मिल रहा है गरीबों के घरों में आज बिजली पहुंची है गैस का चूल्हा पहुंचा है 5 लाख तक का मुफ्त इलाज हुआ है और सबसे ज्यादा प्रसन्नता इस बात की थी कि अभी 5 दिन पहले वृद्धावस्था का और दिव्यांग और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना है उसकी राशि को पढ़कर ₹1100 प्राप्त हुआ है।
व्यक्तिगत रूप से मुझे भी बहुत सारे लोगों ने इसके लिए आभार व्यक्त किया है। आप सब लोगों से अभी एक विशेष काम से मिल रहा हूं आप सब लोग के ध्यान में होगा कि आदरणीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में सिवान आए आए हुए थे और उस वक्त उन्होंने सिवान के विकास के लिए कई घोषणाएं की थी।और उसमें से मुख्य जो घोषणाएं थी वह निर्माण विभाग से जुड़ी हुई थी। हम लोगों ने उन सभी योजनाएं जो सिवान के लिए थी उन सभी योजनाओं को कैबिनेट से स्वीकृति दिलाया था आप के माध्यम से सिवान के लोगों को यह बताना चाहता हूं की जो महत्वपूर्ण योजना थी जिसकी जिला के लोगों को बहुत दिनों से इंतजार था।
जो सिवान का बाईपास बना रहा है उस बाईपास के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। और यह योजना लगभग 120 करोड़ की है.। जो पचरुखी के नारायणपुर से शुरू हो रहा है। यह राम जानकी पथ बन रहा है लगभग 13.8 किलोमीटर का यह सड़क है। सिवान के जिला वासियों का बहुत बड़ा मांग था कि सिवान में एक बायपास रोड बने ताकि सीवान में जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके। और मैं जब पथ निर्माण का मंत्री था। तब उस वक्त इस योजना की स्वीकृति हमने विभाग के माध्यम से दिलवाई थी।
इसी प्रकार से आन्दर ढाला से लेकर हुसैनगंज तक के पथ का चौड़ीकरण कार्य योजना भी 67.47 करोड रुपए की लागत से बन रहा है। उसका भी निविदा का कार्य पूर्ण हो गया है। उसी प्रकार से सिसवन ढाला पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 93 करोड रुपए की लागत से निर्माण होना है। उसका टेंडर भी हो गया है।और एक महत्वपूर्ण सड़क भांटापोखर से जीरादेई पथ पर भी चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम चल रहा है। छपरा मांझी दरौली भटनी पथ भी 72 किलोमीटर की सड़क है और यह 701.6 करोड़ के अनुमानित लागत से बन रहा है इसकी भी निविदा हो गई है। यह बहुत महत्वपूर्ण सड़क है।
बिहार में जब से एनडीय की सरकार बनी है तब से किसी भी राजनेता के संरक्षण में कोई हत्या नहीं होता है किसी नेता के यहां अपराधी नहीं पनपते हैं जब भी अपराध होता है पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधी को सलाखों के पीछे डालने का कार्य करती है कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिवान भाजपा के जिला के अध्यक्ष राहुल तिवारी जी दरैंदा के विधायक करनजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, दिवेश कांत सिंह, कोऑपरेटिव के अध्यक्ष सह बिहार झारखंड बिस्कोमान के निर्देशक मनोज कुमार सिंह, नंद प्रसाद चौहान भाजपा नेता धनंजय सिंह मीडिया के प्रभारी आदित्य कुमार पाठक मुकेश कुमार बंटी अमित कुमार सिंह चीकू जी महाराज इत्यादि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सरस्वती आपके जीवन में बिराजमान होगी तो लक्ष्मी अपने आप आपके घर में आ जायगी : मंगल पांडेय
मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार
मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार
न सिम, न सोशल मीडिया…फिर भी 400 करोड़ का गेम!
हार के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है