पटना के इनकम टैक्स ऑफिस में CBI की रेड, इंस्पेक्टर समेत 2 कर्मियों को उठा ले गई टीम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीबीआई की टीम ने पटना स्थित आयकर कार्यालय में छापेमारी की। अचानक इनकम टैक्स ऑफिस में सीबीआई की रेड से हड़कंप मच गया है। सीबीआई की टीम आयकर कार्यालय से जुड़े दो कर्मियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर आयकर कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी ने जिन दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए ले गई है,
उनमें एक अनुसंधान शाखा के इंस्पेक्टर और एक मल्टी टास्किंग स्टाफ हैं,रिश्वतखोरी से जुड़े मामले में सीबीआई की टीम ने पुख्ता जानकारी मिलने पर कार्यालय में दबिश दी है। मामला दो लाख रुपये की रिश्वत से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, देर रात तक सीबीआई और आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई के संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़े
मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार
मोतिहारी कोर्ट से अपराधी को भगाने की साजिश विफल, तीन हथियार के साथ चार गिरफ्तार
न सिम, न सोशल मीडिया…फिर भी 400 करोड़ का गेम!
हार के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है