बाबा ढोंढ़नाथ मंदिर में पहुंचे भोजपुरी स्टार अजीत आनंद, किया जलाभिषेक व दर्शन-पूजन

बाबा ढोंढ़नाथ मंदिर में पहुंचे भोजपुरी स्टार अजीत आनंद, किया जलाभिषेक व दर्शन-पूजन

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर,एकमा, छपरा (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

 

भगवान शिव को प्रिय सावन के पावन महिने में सारण जिले के जनता बाजार स्थित सुविख्यात बाबा ढोंढ़नाथ मंदिर परिसर में भोजपुरी जगत व बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक व अभिनेता अजीत आनंद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने इष्टदेव बाबा ढ़ोंढ़नाथ को अपने इष्ट मित्रों व फैंस के साथ जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी तेजस्वी कुमार मिश्र ने विधिवत अभिषेक, आरती व पूजा-अर्चना के अनुष्ठान को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया। इस मौके पर मंदिर परिसर में जर्नलिस्ट के के सिंह सेंगर, रुचि सिंह सिंह सेंगर, स्थानीय मंदिर के फोटोग्राफर अजय शर्मा, आदर्श कुमार सिंह सहित काफी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था।

 

इसी क्रम में भोजपुरी स्टार अजीत आनंद ने पत्रकार के. एकमा पत्रकार के. सिंह सेंगर के सुपुत्र आदर्श कुमार सिंह को अपने गोद में बैठाकर मंदिर परिसर में ही अपने वीडियो संदेश के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किए। अपने संदेश में अभिनेता अजीत आनंद ने रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल के कक्षा-एक के छात्र आदर्श कुमार सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा व लगन से परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे पारिवारिक व धार्मिक अवसरों पर उनके साथ शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
बाबा ढ़ोंढ़नाथ धाम मंदिर परिसर में आदर्श को उनके माता-पिता व मंदिर के पुजारी तेजस्वी कुमार मिश्र सहित उमड़े श्रद्धालुओं के बीच दे रहें शुभकामनाओं के इस मौके पर आदर्श व उनके परिजन बेहद खुश और उत्साहित नजर आए।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी स्टार अजीत आनंद का पैतृक गांव सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड का सेंदुआर है। सावन की ठंडी फुहार व हरियाली के बीच इन दिनों वे अपने गांव लौटकर ग्रामीण संस्कृति का आनंद उठा रहे हैं। धान की रोपनी के मौसम में खेतों में उतरकर मिट्टी की खुशबू व लोकजीवन का रस लेने का उनका अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

 

 

सावन में भोजपुरी स्टार अजीत आनंद का नया अंदाज, पांच भजनों की श्रृंखला लॉन्च

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर,एकमा, छपरा (बिहार):

 

 

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक व अभिनेता अजीत आनंद ने सावन के अवसर पर अपने प्रशंसकों के लिए खास भक्ति गीतों की श्रृंखला पेश की है। हर साल सावन में कांवड़ गीत गाने वाले अजीत आनंद ने इस बार परंपरा से अलग हटकर भगवान भोलेनाथ को समर्पित पांच पारंपरिक भजनों का निर्माण किया है।

अजीत आनंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांवड़ गीत केवल सावन माह तक ही सुने जाते हैं, जबकि भजन पूरे साल गाए और सुने जा सकते हैं। इसलिए इस बार उन्होंने शिवभक्तों के लिए पारंपरिक और शुद्ध भक्ति गीतों का चयन किया। इनमें से एक गीत की रचना और प्रस्तुति में उनकी माता का विशेष योगदान रहा है। इसके अलावा गीतकार कृष्ण जी ने भी गीतों को तैयार करने में मदद की है।

उन्होंने कहा कि सभी भजन भगवान भोलेनाथ की महिमा और उनसे जुड़ी कथाओं पर आधारित हैं। एक गीत में भगवान भोले के अपमान और सती की कथा को संगीतबद्ध किया गया है। जबकि दूसरा लोक गीत गाती के गोबर महादेव…. लोक परंपरा को दर्शाता है।

भोजपुरी गीतों में बढ़ती अश्लीलता पर पूछे गए सवाल पर अजीत आनंद ने कहा कि लोगों को जो पसंद है, वही वे सुनते और देखते हैं। यदि दर्शक साफ-सुथरे गानों को अपनाएं तो अश्लील गाने अपने आप बंद हो जाएंगी। मैंने हमेशा पारंपरिक और शुद्ध गीत गाए हैं और आगे भी गाता रहूंगा।

अजीत आनंद ने बताया कि ये सभी भजन उनके यूट्यूब चैनल “अजीत आनंद एंटरटेनमेंट” पर उपलब्ध हैं और दर्शक इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

पटना के अस्पताल में गैंगस्टर का मर्डर

पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा को विरोधी गुट ने गोलियों से भूना

नवादा में बजाज फाइनेंस के नाम पर साइबर ठगी:दो आरोपी गिरफ्तार, आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज

सीतामढ़ी जिले के टॉप 10 में शामिल अपराधी पटना से गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!