सीवान डीएम ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस-2025 समारोह के आयोजन की तैयारियों को ले किया बैठक

सीवान डीएम ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस-2025 समारोह के आयोजन की तैयारियों को ले किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के जिला पदाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस 2025 समारोह के आयोजन से संबंधित तैयारियों के निमित्त बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण पूर्ण वातावरण में संपन्न किया जाएगा।
मुख्य राजकीय समारोह गांधी मैदान सिवान में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि के द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण 9:00 बजे पूर्वाह्न में किया जाएगा।
समाहरणालय सिवान परिसर में 10:00 बजे पूर्वाह्न में, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सिवान में 10:15बजे पूर्वाह्न में ,अनुमंडल कार्यालय सिवान में 10:25 पूर्वाहन में,जिला परिषद सिवान में 10:40 बजे पूर्वाह्न में, बिहार गृह रक्षा वाहिनी सिवान में 10:50 बजे पूर्वाह्न में, पुलिस लाइन मैदान सिवान में 11:05 बजे पूर्वाह्न में तथा इसके पश्चात महादलित टोलों
में ध्वजारोहण हेतु आयोजित कार्यक्रम में जिलास्तरीय/अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारीगण सम्मिलित होंगे।
पूर्व वर्षों की भांति सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी जिला के विभिन्न महादलित टोलों में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।
मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में ध्वजारोहण कार्यक्रम का District administration Siwan के फेसबुक पेज पर वेबकास्टिंग के जरिए लाइव करने हेतु जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सिवान को जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिवान ने बैठक को संबोधित करते हुए आकर्षक परेड हेतु पूर्व से तैयारी करने का निर्देश दिया।
दोपहर में प्रशासन वर्सेस मीडिया क्रिकेट मैच आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
कार्यपालिका पदाधिकारी,नगर परिषद को पूरे शहरी क्षेत्र की विशेष साफ-सफाई करवाने एवं चौक चौराहों पर अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर रंग-रोगन करवाने का निर्देश दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर टाउन हॉल सिवान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम15अगस्त,2025 को संध्या 6:00 बजे से 7:30 बजे रात्रि तक संचालित होगा।
बैठक में सभी संबंधित जिला स्तरीय,/अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारीगण का उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े

सारण की खबरें :  बंद घर से स्पलेंडर बाइक  चोरी

पटना के अस्पताल में गैंगस्टर का मर्डर

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा को विरोधी गुट ने गोलियों से भूना

नवादा में बजाज फाइनेंस के नाम पर साइबर ठगी:दो आरोपी गिरफ्तार, आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज

सीतामढ़ी जिले के टॉप 10 में शामिल अपराधी पटना से गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!