प्रशांत किशोर की भोजपुर के कार्यक्रम में तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती

प्रशांत किशोर की भोजपुर के कार्यक्रम में तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

आरा की एक जनसभा के दौरान जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. तबीयत खराब होने के चलते उन्हें बीच सभा से ही जाना पड़ा. प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी पार्टी जन सुराज के प्रचार में सक्रिय हैं. उन्होंने दावा किया है कि बिहार की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे और चुनाव से पहले या बाद में किसी भी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं करेंगे.

बिना संबोधन के निकले पीके

प्रशांत किशोर बिहार विधासनभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से रैली कर रहे हैं. शुक्रवार को भोजपुर में रैली करने पहुंचे प्रशांत किशोर के सीने में अचानक दर्द होने लगा जिसके कारण वो मंच पर आये बैठे लेकिन दर्द के कारण सभा को संबोधित किये बिना वहां से निकल गए.

बिहार बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर शुक्रवार को आरा के वीर कुवर सिंह स्टेडियम में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. अचानक सभा में मंच पर वो बैठे थे. अचानक उनके सीने में दर्द उठ गया. मंच पर दर्द से बिलबिला उठे. परेशान प्रशांत किशोर को कार्यकर्ता मदद देते हुए नजर आए. उन्हें पानी का बोतल दिया गया. पानी पीते-पीते उन्होंने उसे सीने पर डाला ताकि शायद दर्द से राहत मिल जाए. हालांकि ऐसी हुआ नहीं. दर्द और बढ़ गया. फिर उन्हें आरा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. सूत्रों की मानें तो फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है.

सीने दर्द की ये वजह सामने आई

डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि उनकी पसली में चोट लगी है. उसका एक्स-रे कराया गया है. फिलहाल उन्हें दवाएं दे दी गई हैं. उन्हें पटला रेफर कर दिया गया है.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंच पर मौजूद सहयोगियों और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक उन्हें हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन की समस्या हुई है।

प्रशांत किशोर की बिगड़ती तबीयत के कारण जनसभा को बीच में ही रोक दिया गया। आयोजकों ने आगामी कुछ कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है और बताया है कि उनकी सेहत में सुधार होने के बाद ही आगे की यात्रा तय की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!