बलरामपुर का खूंखार क्रिमिनल बिहार से गिरफ्तार, लूटकांड में तीन साल से था फरार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
छतीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तीन साल पहले लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी आगर साय उर्फ सुनील को बलरामपुर पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट की घटना के बाद से फरार था. बलरामपुर के एसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गिरफ्तारी की जानकारी दी है.
बिहार के रोहतास से गिरफ्तार हुआ आगर साय:
बलरामपुर पुलिस की माने तो आगर साय शातिर अपराधियों में गिना जाता है. साल 2022 में चलगली थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद से वह फरार था. आगर साय उर्फ सुनील क्राइम की कई घटनाओं में शामिल रहा है. उसे बिहार के रोहतास जिले से गिरफ्तार किया गया है.आगर साय उर्फ सुनील को बिहार राज्य के रोहतास से पकड़ा गया है.आरोपी के कब्जे से भरमार बंदूक भी जब्त किया गया है. पुलिस कई टेक्निकल एनालिसिस के बाद आरोपी को पकड़ा.
उससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह कई क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.हमें पता चला है कि वह पूर्व नक्सली है. इस एंगल से भी हम जांच कर रहे हैं.- वैभव बैंकर, एसपी, बलरामपुर
बलरामपुर पुलिस ने किए कई खुलासे: इस केस में बलरामपुर पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी आगर साय ने नक्सली वेशभूषा में लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी के पास से एक भरमार बंदूक बरामद किया गया है. नक्सली संगठन से उसका जुड़ाव किस प्रकार से था इस संबंध में अभी जांच की जाएगी.
आगर साय की क्राइम कुंडली जानिए: बलरामपुर के एसपी ने आगर साय ऊर्फ सुनील की क्राइम कुंडली का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आगर साय के खिलाफ बलरामपुर जिले के थाना कुसमी, थाना रघुनाथ नगर, थाना चलगली और थाना रामचंद्रपुर में आर्म्स एक्ट, लूटपाट और हत्या के प्रयास का केस दर्ज है. इसके अलावा सूरजपुर के चांदनी बिहारपुर थाने मे भी आर्म्स एक्ट, लूटपाट और हत्या की कोशिश का केस दर्ज है. आरोपी इन सब केस में कार्रवाई से बचने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को चकमा दे रहा था. वह अलग अलग राज्यों में नाम और पहचान छिपाकर रह रहा था.
यह भी पढ़े
फर्जी दस्तावेज के आधार पर अवैध कारतूस की सप्लाई, पूर्णिया का गन हाउस संचालक गिरफ्तार
प्रशांत किशोर की भोजपुर के कार्यक्रम में तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती
नीतीश कैबिनेट ने 125 यूनिट फ्री बिजली योजना को दी मंजूरी
क्या पेट्रोल-डीजल कीमतों में होगी भारी कटौती होगी?
चीन, रूस और भारत के त्रिकोणीय गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है