Raghunathpur: बिहार राज्य पथ परिवहन का दरौली से पटना बस सेवा शुरू हुआ
प्रत्येक मोड व चौक चौराहों पर लोगों ने बस का किया स्वागत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)
बिहार राज्य पथ परिवहन वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सह बिहार इंटक के संयुक्त महासचिव अखिलेश पाण्डेय के अथक प्रयास एवं बिहार प्रदेश इंटक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह के दिशा निर्देश का परिणाम है कि आज दरौली से पटना बस का सीधा परिचालन पहली बार देखने को मिल रहा है।
उक्त बातें इंटर के संयुक्त महासचिव अखिलेश पाण्डेय ने बस परिचालन सेवा शुरू होने के बाद कहींंं। उन्होंने आगे कहा कि इस बस के परिचालन से खासकर छात्राओं मे काफी उत्साह है तो व्यापारी वर्ग के साथ किसान मजदूर भी काफी खुशी मना रहे हैं।
महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए बस के अंदर कैमरा भी लगाया गया है जिससे महिलाएं अकेले भी यात्रा कर सकती है। यात्रियों के लिए डेढ़ लाख के इंश्योरेंस का प्रावधान भी है। बस सेवा का परिचालन शुरू होने को लेकर रघुनाथपुर क्षेत्र की जनता के बीच खुशी का लहर है।
शनिवार को जब यह बस पटना से दरौली के लिए पहली बार चली तब चैनपुर में अजीत उपाध्याय के नेतृत्व में स्वागत किया गया, रघुनाथपुर में अमित पांडेय के नेतृत्व में स्वागत किया गया,
पतार में अनिरुद्ध राम के नेतृत्व ‘जहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी दिखाई दी’ स्वागत किया गया, दरौली में दरौली पंचायत के मुखिया लाल बापू एवं मितु त्रिपाठी द्वारा स्वागत किया गया। इसके अलावा चैनपुर से दरौली तक प्रत्येक मोड़ और हर चौक चौराहे पर बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा इस बस का स्वागत किया गया।
यह भी पढ़े
भारत में हिंदुओं के कारण अल्पसंख्यक सुरक्षित है- किरेन रिजिजू
सीवान की खबरें : श्रावण के दूसरे सोमवारी को भगवान भोलेनाथ के दुग्धाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था