बिहार : गया में अपराधियों ने डॉक्टर के जबड़े में मारी गोली, गंभीर रूप से जख्मी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया जी में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक चर्चित चिकित्सक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी मिली है कि गोली उनके जबड़े में लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद घायल चिकित्सक को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यह घटना शेरघाटी अनुमंडल के शेखपुरा मोहल्ले में उस वक्त हुई, जब डॉ तपेश्वर प्रसाद अपने बगीचे से घर लौट रहे थे. उसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार बदमाशों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां चूक गईं, जबकि एक गोली डॉक्टर के जबड़े में जाकर लगी.
गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पत्थरबाजी कर बदमाशों को खदेड़ने की कोशिश की. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. घटना की खबर मिलते ही शेरघाटी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार और शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे.
स्थिति का जायजा लेने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी.घटना की जांच में जुटी पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है. चश्मदीदों की मानें तो हमलावर डॉक्टर की गतिविधियों पर पहले से नजर बनाए हुए थे. बदमाश पहले से ही वहां घात लगाए बैठे थे.
जानकारी के अनुसार डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेष निगरानी में रखा गया है. घटना की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़े
बेगूसराय में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
यूपीआइ पर ”गलती से भेजे पैसे” का झांसा देकर लगा रहे लाखों की चपत!
412 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Know Your Police प्रोग्राम के तहत सारण पुलिस की नई पहल
निगरानी के हत्थे चढ़ी समस्तीपुर की महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी, 20 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
Raghunathpur: बिहार राज्य पथ परिवहन का दरौली से पटना बस सेवा शुरू हुआ
भारत में हिंदुओं के कारण अल्पसंख्यक सुरक्षित है- किरेन रिजिजू
सीवान की खबरें : श्रावण के दूसरे सोमवारी को भगवान भोलेनाथ के दुग्धाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था