माई बहन मान योजना, शिक्षा रोजगार को लेकर ग़रखा मे कांग्रेस नेतावों ने किया जागरूकता रैली…….
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के गड़खा विधानसभा के ग़रखा शहर मे आज महागठबंधन के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राजकुमार विधार्थी के नेतृत्व मे दर्जनों नेतावों ने बसंत रोड से हजारों की संख्या मे महिलाए एवं कर्यकर्ताओ ने माई-बहन मान योजना शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर शहीद चौक पर पहुंचकर शहीद स्वo शहीद इंद्रदेव चौधरी के स्मारक पर सभी कर्यकर्ताओ ने फूल मला पहनाकर आशीर्वाद लिया.
कार्यक्रम की नेतृत्व महागठबंधन कांग्रेस समार्थित प्रत्याशी राजकुमार विधार्थी ने शिक्षा, स्वास्थ्य ऒर रोजगार पर संवाद करते हुए कहा की स्वo जगलाल चौधरी ज़ी जो मेडिकल के अंतिम वर्ष में पढ़ाई छोड़कर गांधी ज़ी के साथ असहयोग आंदोलन में कूद परे देश के आजादी के लड़ाई में अपने पुत्र स्वo इन्द्रेदेव चौधरी को भी शहीद होना पड़ा।
तब उनके अधूरे सपनो को साकार करने के लिए गारखा की धरती पर मेडिकल कॉलेज, ऒर इंजिनियर इंट्रेस्ट परीक्षा के लिए एक डिजिटल ऒर राष्ट्रीय लेवल का संस्थान खोलने का संकल्प लिया जिससे लोगों में ख़ुशी की लहर दौर पड़ी ऒर श्रद्धेय स्वo जगलाल चौधरी को याद कर नमः आँखो से जगलाल चौधरी अमर रहे एवं इंद्रदेव चौधरी अमर रहे की नारो से गूंज उठा राजकुमार विधार्थी ज़ी को महागठबंधन से कांग्रेस के भावी प्रत्याशी के रूप में भारी मतो से जिताने का संकल्प लिया सभी ने एक ही नारा दिया रोटी ऒर कपड़ा मकान की जगह शिक्षा, स्वास्थ्य, ऒर रोजगार बिहार मे महागठबंधन जिताने के संकल्प लिया.
उक्त मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष, बच्चू प्रसाद वीरू, डॉ आजाद अहमद,दीपक शर्मा, अनीश अंसारी गणेश कुमार, अभिमन्यु राय, रामनुज राय, बिक्की कुमार, धनेश राय,पार्वती देवी, स्नेहा कुमारी, आफरीन खातून, तमना खान,आदि लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
बिहार : गया में अपराधियों ने डॉक्टर के जबड़े में मारी गोली, गंभीर रूप से जख्मी
पारस अस्पताल हत्याकांड: 5 पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड, SSP ने लिया बड़ा एक्शन
बेगूसराय में हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
यूपीआइ पर ”गलती से भेजे पैसे” का झांसा देकर लगा रहे लाखों की चपत!
412 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
Know Your Police प्रोग्राम के तहत सारण पुलिस की नई पहल
निगरानी के हत्थे चढ़ी समस्तीपुर की महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी, 20 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
Raghunathpur: बिहार राज्य पथ परिवहन का दरौली से पटना बस सेवा शुरू हुआ