वैशाली में बाइक शोरूम से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
पूर्व के दो कर्मियों ने ही घटना को दिया था अंजमा, गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर बाजार स्थित बाइक के शो रूम में हुुई चोरी के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपितो को दबोच लिया. आरोपितों के पास से पुलिस ने 11,400 नकद, चांदी के दो सिक्के, चांदी के सिक्के का 11 खाली डब्बा, एक मोबाइल व एक टैब बरामद किया है.
आरोपितों में राजन कुमार पातेपुर थाना क्षेत्र के धनकौल गांव निवासी मनोज पंडित का पुत्र है, जबकि रोहित कुमार खेसराही गांव निवासी भरत चौधरी का पुत्र है.इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बीते शनिवार की रात पातेपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर बाजार स्थित शोरूम का ताला तोड़कर 30 से 40 चांदी का सिक्का, टैब, 3 मोबाइल एवं कुछ नगद लेकर चोर फरार हो गए थे.
दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दुकान के मालिक रोहित कुमार ने पातेपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. थाने में मामला दर्ज होने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी व चोरी की समान की बरामदगी के लिए पातेपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी छानबीन के दौरान में दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया था. जहां पुलिस को कुछ फुटेज मिले थे. जिसमें दो लोगों की पहचान की गयी. जो की पूर्व में उक्त एजेंसी में काम करते थे. जिसके बाद मोबाइल सर्विलांस व अन्य तकनीकी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर घटना में शामिल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ तो उसने बाइक शो-रूम में हुई चोरी की घटना में अपनी संल्पितता स्वीकार की. पकड़े गये दोनों बदमाशों के निशानदेही पर दुकान से चोरी की गयी दो चांदी का सिक्का, 11 चांदी के सिक्का का खाली डब्बा, 01 मोबाइल, 01 टैब और 11,400 रुपये नगद बरामद किया गया.
पकड़े गये बदमाशों ने चोरी की घटना में शामिल अपने एक साथियों बारे में भी खुलासा किया. जिसके बाद पुलिस उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़े
वैशाली में बाइक शोरूम से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
यूपी की खबरें : धार्मिक यात्रा को बदनाम करने वालों के पोस्टर होंगे चस्पा
सीएम ने हेलिकॉप्टर और सड़क मार्ग से पुष्प बरसाकर पावन यात्रा पर निकले शिवभक्तों का किया स्वागत