राज्य स्तरीय वाडो कराटे चैंपियनशिप में रघुनाथपुर प्रखंड की 3 खिलाडी सीवान जिले के तरफ से हिस्सा लिया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
राज्य वाडो कराटे चैंपियनशिप 2025 जो सिवान में तुलसी वाटिका में 19-07-2025 को आयोजित किया गया था । इस खेल का आयोजन वाडो कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित किया गया था, रघुनाथपुर की डॉ मधु पांडे की 3 बेटियों ने राज्य स्तरीय वाडो कराटे चैंपियनशिप में अपने आयु और भारवर्ग में हिस्सा लिया।
आयु 13 में 50 kg भारवर्ग में तेजस्वी ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया , आयु वर्ग 7 में अंडर 20 kg में दुर्गा कुमारी ने कांस्य पदक जीता शक्ति कुमारी ने रजत पदक पर कब्जा जमाया।
इस तीनों खिलाडियों के माता पिता और प्रशिक्षक का विशेष योगदान रहा मिनी पटेल जो इन बच्चियों का ट्रायल ले कर राज्य स्तरीय कराटे चैंपियंनशिप में सम्मिलित कराया था जिसमें इन 3 बेटियाँ ने अपने साहस का परिचय देते हुए मेडल पर कब्जा ज़माया रघुनाथपुर में विगत 2 महीने से कराटे का प्रशिक्षण दे रही है
यह भी पढ़े
हत्या के प्रयास मामले में मुख्य दो अपराधियों को सात घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
वैशाली में बाइक शोरूम से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
यूपी की खबरें : धार्मिक यात्रा को बदनाम करने वालों के पोस्टर होंगे चस्पा
सीएम ने हेलिकॉप्टर और सड़क मार्ग से पुष्प बरसाकर पावन यात्रा पर निकले शिवभक्तों का किया स्वागत