अमनौर में सड़क दुघर्टना में दो युवक गम्भीर रूप घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर में सड़क दुघर्टना में दो युवक गम्भीर रूप घायल हो गए।अमनौर -भेलदी एस एच 104 मुख्य पथ पर शेखपुरा डीह के समीप अनियंत्रित दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया.। घायल गरखा थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी शंकर साह का पुत्र चन्दन साह व वाजितपुर निवासी इन्द्रदेव सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह शामिल हैं।
आनन-फानन में ग्रामीणों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को एक बाइक सवार युवक भेलदी की तरफ अमनौर के तरफ से तेज रफ्तार में जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से बाइक सवार युवक भेलदी की तरफ तेज रफ्तार जा रहा था तभी अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर हो गई।
दोनों गम्भीर रूप से घायल हो व सड़क पर गिर पड़े। आनन-फानन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमनौर में इलाज के लिए भर्ती कराया।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : दूसरी सोमवारी को मेंहदार मंदिर में हुआ दुग्धाभिषेक
एकमा के हंसराजपुर में हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या से इलाके में दहशत
बिहार बदलाव यात्रा : रघुनाथपुर में प्रशांत किशोर ने जनसभा को किया संबोधित
मशरक की खबरें : बहन के यहां धान की रोपनी करने जा रहे भाई की सड़क दुघर्टना में मौत