एस.आई.आर: 90.36 प्रतिशत मतदाता सम्मिलित, अभी चार दिन और बाकी

एस.आई.आर: 90.36 प्रतिशत मतदाता सम्मिलित, अभी चार दिन और बाकी

हर एक छूटे हुए मतदाता तक पहुंचने के लिए मिशन मोड में मुहिम जारी

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बीएलओ और राजनीतिक दलों के बीएलए सभी छूटे हुए मतदाताओं को ढूंढ़ने में लगे

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):


सारण में अबतक 90.36 मतदाताओं के एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड हो चुके हैं। “हर योग्य व्यक्ति निर्वाचक सूची में शामिल हो” के ध्येय से जिले में गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने दी। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 31 लाख 34 हजार 108 मतदाता हैं। अबतक कुल 28 लाख 31 हजार 840 मतदाताओं के गणना फॉर्म डिजिटाइज्ड किए गए जा चुके हैं। मात्र तीन लाख दो हजार 268 फॉर्म शेष हैं। इसमें से 55 हजार 23 मृत, 14 हजार 383 दोहरी प्रविष्टि, 57 हजार 336 स्थायी रूप से स्थानांतरित और 24 हजार 605 अनुपस्थित मतदाता अबतक बीएलओ द्वारा चिन्हित किए गए हैं और कार्य अभी जारी है। इस प्रकार मात्र एक लाख 50 हजार 921 गणना फॉर्म ही अपलोड होने शेष हैं।

मिशन मोड में किया जा रहा है कार्य

जिलाधिकारी श्री समीर ने कहा कि सारण में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में पूरा चुनावी तंत्र मिशन मोड में काम कर रहा है। जिले के 3039 बीएलओ, 9117 वॉलंटियर्स, राजनीतिक पार्टियों द्वारा नियुक्त 6683 बूथ लेवल एजेंट और उनके जिला अध्यक्ष सभी साथ मिलकर फिल्ड में काम कर रहे हैं, ताकि एक अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट निर्वाचक सूची में सभी योग्य मतदाता का नाम सम्मिलित हो जाए। अभी भी एन्यूमरेशन फॉर्म भरने में चार और दिन बाकी हैं। बचे हुए लगभग डेढ़ लाख मतदाताओं के सत्यापन के लिए प्रशासन यथासंभव कोशिश कर रहा है। सभी राजनैतिक दलों को छूटे हुए नामों के सूची विधानसभा वार की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी हस्तगत करायी जा चुकी है। बीएलओ पहले ही तीन से भी अधिक बार घर- घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर चुके हैं। छूटे हुए मतदाताओं से संपर्क करने के लिए उनका एक और दौरा सहित पूरे चुनावी तंत्र का संगठित प्रयास भी शुरू किया जा चुका है।

अस्थायी प्रवासियों से किया जा रहा है संपर्क

अस्थायी रूप से देश के विभिन्न भागों में गए बिहार के मतदाताओं को शामिल करने के लिए भी चुनाव आयोग देशव्यापी विज्ञापन सहित सभी संभव माध्यमों से उन्हें सूचित कर रहा है। इस काम में बीएलओ और बीएलए भी अपने स्तर पर ऐसे मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं। बचे हुए मतदाताओं को जोड़ने व एएसडी चिन्हित करने के लिए प्रत्येक बूथ पर बीएलओ और बीएलए की बैठक आयोजित करायी जा रही है।

एक अगस्त को ड्राफ्ट प्रकाशन व 30 तक दावा आपत्ति

उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने बताया कि एस.आई.आर आदेश के अनुरूप यदि एक अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारूप निर्वाचक सूची में कोई भी नाम गलती से जुड़ गया हो या छूट गया हो, उसमें कोई त्रुटि हो तो उसे 30 अगस्त 2025 तक सुधारा जा सकता है। इसके लिए कोई भी निर्वाचक, राजनीतिक पार्टी या उनके द्वारा नियुक्त किए गए बूथ लेवल एजेंट, दावे आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

न्यूमेरिक

कुल निर्वाचक(24 जून 2025 तक) 3134108
डिजिटाइज्ड किए गए फॉर्म 2831840
सम्भवतः मृत 55023
सम्भवतः स्थायी रूप से स्थानांतरित 57336
दोहरी प्रविष्टि 14383
अनुपस्थित 24605
शेष निर्वाचक 150921

यह भी पढ़े

नशा व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को अंधकार में ढकेलता है : शेफाली गुप्ता

बिहार शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने दिया पद से इस्तीफा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव!

अपराध की योजना बना रहे मधेपुरा के चार व पूर्णिया का एक अपराधी हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट गिरोह का सदस्य बिसना राम जोधपुर से गिरफ्तार

Raghunathpur: उम्मीद हेल्थ केयर का हुआ उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!