ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड डील होने के बाद भारत में क्या-क्या सस्ता हो जाएगा ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के लंदन में मुलाकात के दौरान फ्री ट्रेड डील पर हस्ताक्षर हुआ। इस समझौते (India uk Free Trade Agreement) के बाद दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं, वैश्विक स्तर पर दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। पिछले तीन सालों से दोनों देशों के बीच समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी।
आसान भाषा में समझें तो भारत कोल अपनी 99 फीसदी एक्सपोर्ट उत्पाद पर यूके में टैक्स फ्री एक्सपोर्ट मिलेगा। वहीं, भारत ब्रिटेन से आने वाले 90 फीसदी उत्पादों पर टैरिफ कम या फिर हटा दिया जाएगा। इस समझौते के बाद दवाई, इलेक्ट्रॉनिक और फैशन तक के सामान सस्ते हो जाएंगे। हालांकि, कुछ चीजों के दाम में बढ़ोतरी भी होंगे।
क्या सस्ता होगा?
- इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान
- जूते, कपड़े
- मरीन प्रोडक्ट्स
- स्टील
- मेटल
- व्हिस्की (स्कॉच व्हिस्की और जिन)
- ज्वेलरी
- फैशन के सामान
- सॉफ्ट ड्रिंक्स
- मेडिकल डिवाइसेस और एयरोस्पेस पार्ट्स
क्या महंगा होगा?
- कार
- बाइक ऑटो प्रोडक्ट्स
- स्टील
- प्रोडक्ट्स
- एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स
इस समझौते के बाद भारतीय निर्यातकों को बढ़ावा भी मिलेगा। समझौते से लगभग 99 प्रतिशत भारतीय निर्यातकों को ब्रिटेन में शुक्ल-मुक्त पहुंच मिलेगी। इतना ही नहीं सर्विस सेक्टर को भी बढ़ावा मिलने वाला है। दरअसल, भारतीय फर्मों और फ्रीलांसरों को ब्रिटेन के 36 सेवा क्षेत्रों में बिना ‘इकोनॉमिक नीड्स टेस्ट’ के पहुंच मिलेगी। इसका मतलब है कि जिन भारतीय पेशेवर का ब्रिटेन में कोई कार्यालय नहीं है वो भी 24 महीने तक काम कर सकेंगे।
डील पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के कृषि उत्पादों और फूड इंडस्ट्रीज के लिए ब्रिटिश बाजार में नए अवसर पैदा होंगे। कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद दोनों देशों समझौते पर तैयार हुए। हम इस डील से दुनिया को शक्तिशाली संदेश दे रहे हैं।
भारत और ब्रिटेन ने आज नया इतिहास लिख दिया है। दोनों देशों ने ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए, जिससे व्यापारियों समेत आम लोगों को बड़े फायदे होंगे। इसी के साथ बाजार पहुंच बढ़ने के साथ द्विपक्षीय व्यापार में सालाना लगभग 34 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए। भारत-ब्रिटेन में मुक्त व्यापार समझौता (FTA) 2030 तक दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार को दोगुना करके 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने में भी मदद करेगा।
दोनों देशों को होगा ये फायदा
भारत-ब्रिटेन में डील होने के बाद चमड़ा, जूते, ऑटोपार्ट, सीफूड, खिलौने और कपड़ों का रियायती दरों पर निर्यात संभव होगा, जिससे ये चीजें ब्रिटेन के लोगों को सस्ती मिलेगी। इसके साथ ही ब्रिटेन से आने वाले सामानों पर भी आयात सस्ता होगा, जिससे भारतीयों को सस्ते में सामान मिलेगा। इन चीजों में शामिल है….
- व्हिस्की
- चॉकलेट
- बिस्किट
- सालमन फिश
- कॉस्मेटिक सामान
- मेडिकल उत्पाद
- लग्जरी कारें
99 प्रतिशत भारतीय निर्यात को टैरिफ से लाभ मिलेगा
अधिकारियों के अनुसार, इस FTA से 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात को टैरिफ से लाभ होने की उम्मीद है और इससे ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारत में व्हिस्की, कार और अन्य उत्पादों का निर्यात आसान हो जाएगा, साथ ही समग्र व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद, अब इसे प्रभावी होने से पहले ब्रिटिश संसद से अनुमोदन की आवश्यकता होगी। इस प्रक्रिया में लगभग एक वर्ष लग सकता है।
ब्रिटिश पीएम बोले- लोगों की जेब में ज्यादा पैसा आएगा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि यह एक ऐसा समझौता है, जिससे दोनों देशों को भारी लाभ होगा, वेतन में वृद्धि होगी, जीवनस्तर में सुधार होगा और कामकाजी लोगों की जेब में ज्यादा पैसा आएगा। यह नौकरियों के लिए अच्छी डील है, यह व्यापार के लिए अच्छा है, टैरिफ में कटौती करेगा और व्यापार को और आसान बनाएगा।