7.23 करोड़ बिहार के मतदाताओं ने सक्रिय भागीदारी के साथ SIR प्रक्रिया में जताया पूर्ण विश्वास

7.23 करोड़ बिहार के मतदाताओं ने सक्रिय भागीदारी के साथ SIR प्रक्रिया में जताया पूर्ण विश्वास
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विशेष गहन पुर्नरीक्षण कार्यक्रम में
अब तक बिहार के 99.8% मतदाताओं को कवर किया जा चुका है।
  7.23 करोड़ मतदाताओं के प्रपत्र प्राप्त कर लिये गए हैं और उनका डिजिटलीकरण किया जा चुका है, इन सभी मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। शेष बचे मतदाताओं के प्रपत्रों तथा बीएलओ की रिपोर्ट का डिजिटलीकरण कार्य भी 1 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
 जिन मतदाताओं ने फॉर्म नहीं भरे हैं, जो दिवंगत हो चुके हैं अथवा स्थायी रूप से अन्यत्र पलायन कर चुके हैं, उनकी सूची सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों [बहुजन समाज पार्टी; भारतीय जनता पार्टी; भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी); भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस; राष्ट्रीय जनता दल; जनता दल (यूनाइटेड); राष्ट्रीय लोक समता पार्टी; कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन); राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी; लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास); नेशनल पीपल्स पार्टी; आम आदमी पार्टी] के साथ 20 जुलाई को साझा कर दी गई है, ताकि 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में कोई त्रुटि न रहे।
 24 जून 2025 से अब तक स्थानीय बीएलओ/बीएलए द्वारा निम्नलिखित रिपोर्ट दी गई है:
लगभग 22 लाख दिवंगत मतदाताओं के नाम सूचीबद्ध किए गए हैं।
लगभग 7 लाख ऐसे मतदाता हैं जिनका नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज है।
लगभग 35 लाख मतदाता या तो स्थायी रूप से पलायन कर चुके हैं या उनका पता नहीं चल सका है।
लगभग 1.2 लाख मतदाताओं के गणना फॉर्म अभी प्राप्त नहीं हुए हैं।
अब तक SIR के पहले चरण की सफलता का श्रेय बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 38 जिलाधिकारी (जिला निर्वाचन पदाधिकारी), 243 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ), 2,976 सहायक ईआरओ, 77,895 मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ, स्वयं सेवक गण, सभी 12 राजनीतिक दलों, उनके 38 जिला अध्यक्षों और उनके द्वारा नामित 1.60 लाख बीएलए को जाता है (सूची संलग्न है)।
SIR आदेश के अनुसार, 1 अगस्त से 1 सितंबर तक कोई भी मतदाता या राजनीतिक दल निर्धारित प्रपत्र भरकर किसी भी छूटे हुए योग्य मतदाता के नाम को जोड़ने अथवा किसी अपात्र मतदाता का नाम हटाने हेतु दावा या आपत्ति संबंधित ईआरओ को प्रस्तुत कर सकता है।

यह भी पढ़ें

“बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर” पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान से साइबर सिंडिकेट का पर्दाफाश, गेम खेलते-खेलते उड़ गए पैसे! गेमिंग ऐप थी फ्रॉड का जरिया, पढ़े पूरा खबर

बरबीघा में दो इनामी अपराधी गिरफ्तार:लूट और धमकी के मामलों में थे वांछित, न्यायालय में किया गया पेश

7 साल पहले पुलिस बल पर हमला करने वाले दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से रघुनाथपुर में सड़क पर बहते नाले की सफाई कराने की  किया मांग 

अब पूरे देश में होगा विशेष गहन पुनरीक्षण- चुनाव आयोग

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

नागपंचमी 29 जुलाई को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जाएगी।

साझा उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार उतार कर विपक्ष क्या देगा संदेश?

क्यों बदलते चले गए जगदीप धनखड़?

मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के सामने रखे प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!