प्रखंड संसाधन केंद्र एकमा में इको क्लब संचालन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
पर्यावरण जागरूकता और छात्र-छात्राओं में सतत जीवनशैली के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से “इक्को क्लब फॉर मिशन लाइफ” विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र, एकमा में शुक्रवार को आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र बैठा ने की।
इस दौरान पहले दिन प्रखंड अंतर्गत चयनित प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के एक-एक नामित शिक्षक अथवा प्रधानाध्यापक को इको क्लब के लिए प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को भी सूचिबद्ध विद्यालयों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, सारण के निर्देश के आलोक में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को बीआरसी एकमा में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित हुआ। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 12:30 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित हुई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि शनिवार को भी सूचिबद्ध विद्यालयों से एक-एक नामित शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल होंगे, जो विद्यालय में इको क्लब की स्थापना और संचालन के लिए प्रशिक्षित होंगे। प्रशिक्षण संचालन की जिम्मेदारी सीएनपीजी कॉलेज, बेनौत के प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार व एनपीएस हंसवापार मंदिर के शिक्षक विवेक कुमार ने निभाई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीईओ योगेंद्र बैठा, प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार तिवारी, अरुण कुमार सिंह, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, विवेक कुमार सहित सभी मास्टर ट्रेनर, नामित शिक्षक व संकुल समन्वयक शामिल रहे। प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण, जलवायु बदलाव, जैव विविधता, ऊर्जा संरक्षण जैसे विषयों पर आधारित गतिविधियों के संचालन की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें
सीवान डीएम ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम चार मामलो की सुनवाई
जिला पदाधिकारी जनता के दरबार में” कार्यक्रम का आयोजन कर 65 मामलों को सुना
“बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर” पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न
बरबीघा में दो इनामी अपराधी गिरफ्तार:लूट और धमकी के मामलों में थे वांछित, न्यायालय में किया गया पेश
7 साल पहले पुलिस बल पर हमला करने वाले दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से रघुनाथपुर में सड़क पर बहते नाले की सफाई कराने की किया मांग
अब पूरे देश में होगा विशेष गहन पुनरीक्षण- चुनाव आयोग
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
नागपंचमी 29 जुलाई को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जाएगी।
साझा उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार उतार कर विपक्ष क्या देगा संदेश?