मृतक लवकुश मांझी के परिजनों से मिले युवा समाजसेवी चन्दन मांझी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी/गडखा, सारण (बिहार):
सारण जिला के गडखा थाना क्षेत्र के ग़रखा गांव मे शुक्राबार की संध्या मे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
लेक़िन स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शीयो की माने तो घटना के संबंध में मृतक के भाई व पिता ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के साथ उनका पूर्व से विवाद चल रहा है.
दो वर्ष पूर्व लवकुश की मां को खेत में सोहनी को लेकर उन लोगों के द्वारा मारपीट की गई थी. उस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसी केस को उठाने को लेकर वे लोग दबाव बना रहे थे और धमकी भी दिए थे कि घर का कमाऊ सदस्य लवकुश है उसी की हत्या कर दी जाएगी. और अंततः उन लोगों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी.
लव कुश की गोली मार कर हत्या के बाद भाग रहे तीन अपराधियों में से एक अपराधी को पीछा कर उसके बड़े भाई अजय मांझी ने पकड़ लिया. जबकि, एक अपराधी बाइक से और दूसरा अपराधी पैदल ही खेत में भाग निकलने में सफल रहा. इस घटना की सूचना के बाद आक्रोशित लोगों ने पकड़े गए अपराधी की जमकर पिटाई कर दी.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है.
वही लवकुश कुमार घर-परिवार मे एकलौता कमाकर 08 परिवारो का जीवकोपार्जन चलता था.
चंदन मांझी ने कहा की जिला-प्रसासन अगर 24 घंटे के अंदर इस मामले मे जो भी संलिप्त व्यक्ति की गिरप्तारी नहीं करता है तो हम सभी दलित संगठन आंदोलन के लिए बाध्य हों जाएंगे जिला पुलिस मुख्यालय का घेराव करेंगे.
घटना के बाद स्थानीय लोगों मे प्रसासन को लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है.
घटना स्थल पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र ओझा, वीर मकर मांझी के संरक्षक शिव प्रसाद मांझी, चन्द्रमा महतो, चंदन पसवान डिक्कू, सोनू सागर,मनोहर राम, अशोक गुप्ता, राजदेव राम,
भाग नारयण महतो आदि लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़े
एकमा के स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी: बच्चों के सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा
नट गैंग और बिहार पुलिस के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी को लगी गोली; जानिए पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अद्भुत हैं-राष्ट्रपति मुइज्जू
अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन, मुंगेर से चोरी हुई दो ट्रैक्टर को हाजीपुर से किया बरामद
कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक गिरफ्तार, जमीन कब्जा और अपहरण मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जैस्मीन अचानक एक्टिंग छोड़ कर क्यों हो गई अंडरग्राउंड?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीसी मोदी होंगे चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी
प्रखंड संसाधन केंद्र एकमा में इको क्लब संचालन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित