उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुचेया में अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुचेया के प्रांगण में अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका दिव्या सिंह ने किया l बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को आयोजित संगोष्ठी में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर चर्चा की गई l
शिक्षक राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध एवं पौष्टिक पोषण की अतिआवश्यकता है l और स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का भी अहम भूमिका होती है जिससे स्वस्थ रहने में शुद्ध हवा और शुद्ध वातावरण का होना अति आवश्यक है l साथ ही, जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो उन्हें पठन पाठन में काफी रुचि होगी l
वहीं, अभिभावकों में दीनानाथ कुशवाहा,बुलेट कुमार और मनोज तिवारी सहित अन्य लोगों ने बच्चों के पठन पाठन, उपस्थिति, सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई l वहीं, शिक्षक हरिशंकर मिश्र ने बताया कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में आना आवश्यक है, बच्चों को पढ़ाने के लिए हम शिक्षक कृत संकल्पित हैं l उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है l
उन्होंने बताया कि अगले माह से ई – शिक्षा कोष ऐप (टेबलेट ) से बच्चों की उपस्थिति बनेगी और इसी आधार पर बच्चों की परीक्षा का फॉर्म भराएगा या बच्चों को कई लाभ मिल पाएंगे l वहीं, प्रधानाध्यापिका दिव्या सिंह के अल्प समय में कई कार्यों की सराहना की गई l
उन्होंने संगोष्ठी में पूछे सारी समस्याओं का जवाब गंभीरतापूर्वक दिया एवं समस्त अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया l मौके पर, शिक्षक दिलीप कुमार,संतोष कुमार,छोटेलाल भारती,उमेश कुमार,रजनीकांत कुमार, अंजलि कुमारी सहित अन्य अभिभावक उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
मालदीव बौद्ध से इस्लामी देश कैसे बना?
पत्रकार सम्मान पेंशन की राशि में ढाई गुना बढ़ोतरी स्वागत योग्य-एनयूजे, बिहार
पुण्यतिथि पर याद किए गए बहुजन नायक डॉ धर्मनाथ राम
डॉ. शशिकांत राय का प्रतिष्ठित एन ए एस आई (NASI) सदस्यता हेतु चयन, विज्ञान जगत में खुशी की लहर