उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुचेया  में अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुचेया  में अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

 

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुचेया के प्रांगण में अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका दिव्या सिंह ने किया l बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को आयोजित संगोष्ठी में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर चर्चा की गई l

शिक्षक राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध एवं पौष्टिक पोषण की अतिआवश्यकता है l और स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का भी अहम भूमिका होती है जिससे स्वस्थ रहने में शुद्ध हवा और शुद्ध वातावरण का होना अति आवश्यक है l साथ ही, जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो उन्हें पठन पाठन में काफी रुचि होगी l

 

वहीं, अभिभावकों में दीनानाथ कुशवाहा,बुलेट कुमार और मनोज तिवारी सहित अन्य लोगों ने बच्चों के पठन पाठन, उपस्थिति, सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई l वहीं, शिक्षक हरिशंकर मिश्र ने बताया कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में आना आवश्यक है, बच्चों को पढ़ाने के लिए हम शिक्षक कृत संकल्पित हैं l उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है l

 

उन्होंने बताया कि अगले माह से ई – शिक्षा कोष ऐप (टेबलेट ) से बच्चों की उपस्थिति बनेगी और इसी आधार पर बच्चों की परीक्षा का फॉर्म भराएगा या बच्चों को कई लाभ मिल पाएंगे l वहीं, प्रधानाध्यापिका दिव्या सिंह के अल्प समय में कई कार्यों की सराहना की गई l

 

उन्होंने संगोष्ठी में पूछे सारी समस्याओं का जवाब गंभीरतापूर्वक दिया एवं समस्त अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया l मौके पर, शिक्षक दिलीप कुमार,संतोष कुमार,छोटेलाल भारती,उमेश कुमार,रजनीकांत कुमार, अंजलि कुमारी सहित अन्य अभिभावक उपस्थित थे l

यह भी पढ़े

मालदीव बौद्ध से इस्लामी देश कैसे बना?

पत्रकार सम्मान पेंशन की राशि में ढाई गुना बढ़ोतरी स्वागत योग्य-एनयूजे, बिहार

पुण्यतिथि पर याद किए गए बहुजन नायक डॉ धर्मनाथ राम

डॉ. शशिकांत राय का प्रतिष्ठित एन ए एस आई (NASI) सदस्यता हेतु चयन, विज्ञान जगत में खुशी की लहर

अंतरराष्ट्रीय स्तर एम डी आर टी की अहर्ता प्राप्त करने पर एल आई सी अभिकर्ता अतुल कुमार श्रीवास्तव पटना में हुए सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!