महावीरी विजयहाता में क्षेत्रीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग : भव्य आयोजन हेतु तैयारियाँ जोरों पर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में कल दिनांक 27 जुलाई से मासान्त यानि 31 जुलाई तक चलने वाले ‘क्षेत्रीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग’ को लेकर तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में है। विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी एवं कर्मचारी पूरी तन्मयता से इस कार्य में अहर्निश लगे हुए हैं।
इस वर्ग में लगभग 70 विशिष्ट एवं पूर्णकालिक कार्यकर्ता विभिन्न विषयों पर एक सप्ताह तक परिचर्चा एवं चिंतन-मनन करेंगे। कार्यक्रम की दृष्टि से पूरे विद्यालय को सीवान और आसपास के महत्वपूर्ण, दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने वाले विभिन्न कटआउट, बैनर, सेल्फी पॉइंट आदि तथा आधुनिक लाइट्स द्वारा सजा दिया गया है। इनकी छटा देखते ही बनती है। सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन तथा
महावीरी विजयहाता के प्राचार्य शंभु शरण तिवारी स्वयं इन तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने कहा कि यह महावीरी विजयहाता विद्यालय का सौभाग्य है कि उसे पूरे क्षेत्र के पूर्णकालिकों अधिकारियों के स्वागत का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और आज सायंकाल से ही लोगों का आगमन अपेक्षित है।
मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव एवं आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि उक्त अभ्यास वर्ग में बिहार एवं झारखंड स्थित विद्या भारती के तीनों प्रांतों के सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों तथा समाज के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति होनी है। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास वर्ग का औपचारिक उद्घाटन कल दिनांक 27 जुलाई को होगा।
यह भी पढ़े
मालदीव बौद्ध से इस्लामी देश कैसे बना?
पत्रकार सम्मान पेंशन की राशि में ढाई गुना बढ़ोतरी स्वागत योग्य-एनयूजे, बिहार
पुण्यतिथि पर याद किए गए बहुजन नायक डॉ धर्मनाथ राम
डॉ. शशिकांत राय का प्रतिष्ठित एन ए एस आई (NASI) सदस्यता हेतु चयन, विज्ञान जगत में खुशी की लहर