ज्वेलरी दुकानदार से लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

ज्वेलरी दुकानदार से लूटपाट करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

एक की निशानदेही पर दो और पकड़े गए, शॉप बंद कर घर लौट रहे थे पीड़ित

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

समस्तीपुर के कल्याणपुर थाने के रतवारा गांव के पास 3 दिन पहले दुकानबंद कर लौट रहे दुकानदार देव सोनी से लूट हुई थी। पुलिस ने शनिवार को मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान कल्याणपुर थाने के रतवारा गांव के मो. जफर इमाम का बेटा मो. आरजू इमाम, मो. मोकीद के बेटा मो. अकबर अली और वारिसनगर थाने के रहुआ गांव निवासी मुखदेव पासवान का बेटा लखिंद्र पासवान के रूप में की गई है।

 

बदमाशों के पास से लूटा गया मोबाइल के अलावा 2 पुरानी चांदी की पायल भी बरामद की गई है। सदर डीएसपी टू संजय कुमार ने बताया कि 22 जुलाई की शाम बदमाशों ने हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था। उन्होंने कहा कि तकनीकी और मानवीय असूचना के आधार पर पहले मो. आरजू को गिरफ्तार किया गया था।

 

जिसके बाद आरजू की निशानदेही पर अन्य दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। बाइक सवार दो बदमाशों ने की थी लूटपाट देव ज्लेवर्स नामक दुकानदार जो मनियापुर वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह रतवारा गांव में अपनी सोना चांदी की दुकान चलाते हैं।

 

22 जुलाई की शाम दुकान बंद कर अपने साला दरभंगा गांव निवासी लक्ष्मण कुमार के साथ बाइक से घर मनियारपुर लौट रहे थे। इसी दौरान 2 बाइक पर सवार बदमाशों ने इलमासनगर गांव के पास हथियार के बल पर लूट की थी।

 

यह भी पढ़े

बिहार में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, घर में मिली खून से लथपथ लाश

निगरानी ने 50 हजार घुस लेते राजस्व  कर्मचारी को पकड़ा, जमीन दाखिल के नाम पर ले रहा था घुस

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है!

नीतीश कुमार ने पटना संग्रहालय में नवनिर्मित गैलरी और प्रेक्षा गृह का उद्घाटन किया

आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे निजी अस्पताल?

मन की बात कार्यक्रम का 124वां संस्करण प्रसारित

राज्यपाल से शिक्षा पर संजय किशोर और अमरेंद्र कुमार ने किया विमर्श

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!