निगरानी ने 50 हजार घुस लेते राजस्व कर्मचारी को पकड़ा, जमीन दाखिल के नाम पर ले रहा था घुस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सिरदला प्रखंड में पटना निगरानी विभाग ने सिरदला अंचल कार्यालय में 50 हजार रूपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी सह राजस्व अधिकारी रणजीत कुमार उर्फ रणजीत पासवान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पटना निगरानी थाना से पहुंची निगरानी विभाग ने कार्रवाई की है। जिस में निगरानी ने 50 हजार रूपये बतौर रिश्वत लेते गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई। निगरानी की बड़ी कार्रवाई पटना से पहुंची निगरानी विभाग के अनुसंधान करता डीएसपी आदित्य राज ने बताया कि परिवादी उमेश कुमार, ग्राम पंचायत चौकियां, ग्राम बनियाडीह के द्वारा 10 जुलाई को एक शिकायत निगरानी को प्राप्त हुआ था।
निगरानी थाना कांड संख्या 55/25, दिनांक 24 जुलाई 2025 को दर्ज किया था। जांच में राजस्व कर्मचारी के द्वारा 50 हजार रूपये 6 डिसमिल जमीन के दाखिल खारिज के लिए मांग किया गया था। जो जांच में सत्य पाया गया। राजस्व कर्मचारी घुस लेते धराए वहीं शुक्रवार को सिरदला अंचल के राजस्व कर्मचारी को 50 हजार रूपये घुस लेते अंचल कार्यालय के गार्ड रुम के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसे आगे की कार्रवाई के लिए पटना निगरानी थाना ले जाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान पटना से पहुंची टीम में इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद,राजीव कुमार सिपाही, हिमांशु कुमार सिपाही,शशिकांत कुमार अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है!
नीतीश कुमार ने पटना संग्रहालय में नवनिर्मित गैलरी और प्रेक्षा गृह का उद्घाटन किया
आयुष्मान भारत’ योजना से क्यों दूर भाग रहे निजी अस्पताल?
मन की बात कार्यक्रम का 124वां संस्करण प्रसारित
राज्यपाल से शिक्षा पर संजय किशोर और अमरेंद्र कुमार ने किया विमर्श