मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है!

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है!

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का टी ब्रेक हो चुका है. आखिरी दिन का दूसरा सेशन भारत के नाम रहा. इस सेशन में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. क्रीज पर मौजूद जडेजा और सुंदर ने शतकीय साझेदारी पांचवें विकेट के लिए की. इस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 322 रन चार विकेट के नुकसान पर है. भारत ने इंग्लैंड पर 11 रन की बढ़त बना ली है. वॉशिंगटन सुंदर 58 रन बनाकर मौदान पर खेल रहे हैं, वहीं रवींद्र जडेजा 53 रन की पारी खेल कर क्रीज पर मौजूद हैं. इस टेस्ट मैच का एक सेशन का खेल बाकी है.

भारतीय टीम से पारी की हार का खतरा टल चुका है. इस वक्त क्रीज पर मौजूद जडेजा और सुंदर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और टीम का स्कोर 314 रन चार विकेट के नुकसान पर पहुंच चुका है. टीम इंडिया ने 3 रन की लीड हासिल कर ली है. मैच इस वक्त रोमांचक मोड पर खडा है.

भारत और इंग्लैंड की बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का स्कोर दूसरी पारी में 298 रन चार विकेट के नुकसान पर हो गया है. क्रीज पर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 76 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड के स्कोर से अभी भी टीम 13 रन पीछे है.

टीम इंडिया का स्कोर 260 रन के पार पहुंच चुका है. क्रीज पर जडेजा और सुंदर टिके हुए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारत इंग्लैंड से अभी भी 50 रन पीछे है.

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन का लंच ब्रेक हो गया है. पांचवे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम ने भारत के दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. इंग्लैंड ने केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल का विकेट निकाला. टीम इंडिया अभी भी 88 रन पीछे चल रही है. टीम का स्कोर 224 रन चार विकेट के नुकसान पर. इस वक्त क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच का चौथा टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड पर खड़ा है. इस वक्त टीम इंडिया 89 रन से पीछे चल रही है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाय और 103 रन की पारी खेली. टीम ने 222 रन पर चौथा विकेट गवां दिया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट हासिल कर लिया है. राहुल 90 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहला विकेट हासिल किया. टीम इंडिया का स्कोर 188 रन तीन विकेट के नुकसान पर.

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल को जीवनदान मिला है. कल गिल को 46 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था और आज मैच शुरू होने के बाद 81 रन के स्कोर पर उनका कैच छुट गया. टीम इंडिया का स्कोर अभी 187 रन हो चुका है जिसमें गिल और राहुल 89-89 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल शुरू हो चुका है, मैदान पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 179 रन हो चुका है. इसके साथ ही एक सीरीज में बतौर कप्तान शुभमन गिल ने 700 रन पूरे कर लिए हैं और डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हो गए हैं.

भारत पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-2 से पीछे है. चौथे टेस्ट में भी स्थिति कोई बहुत बढ़िया नहीं है. ऐसे में बारिश की संभावना का मतलब है कि मैच धुल सकता है, जिससे भारत के ड्रॉ की संभावना बढ़ जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो ओवल में होने वाले अंतिम मैच तक सीरीज बरकरार रहेगी. दूसरी नई गेंद सिर्फ 17 ओवर बाद ही आएगी. बीच-बीच में बारिश के ब्रेक, जो ज्यादा संभावित लग रहे हैं, भारत की लय बिगाड़ने में बाधा बन सकते हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को बादल छाए रहने और सुबह हल्की बारिश होने की संभावना है. तापमान 17°C से 19°C के बीच रहेगा. दरअसल, ओल्ड ट्रैफर्ड में सुबह के सत्र में बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है, जो दोपहर तक घटकर 70 प्रतिशत, चायकाल तक 50 प्रतिशत और खेल समाप्त होने तक 30 प्रतिशत रह जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!