पटना में खाकी पर सख्त कार्रवाई.. दुष्कर्म पीड़िता की FIR न लिखने वाले थानेदार समेत 5 सस्पेंड
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना पुलिस महकमे में एक बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां पांच थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. यह कार्रवाई मुख्य रूप से दुष्कर्म पीड़िता की एफआईआर दर्ज न करने और अन्य मामलों में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है.इस कार्रवाई के केंद्र में कंकड़बाग थानेदार मुकेश कुमार हैं, जिन्हें दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत दर्ज न करने के आरोप में पटना पुलिस लाइन भेजा गया है.
हाल ही में एक पीड़िता अपनी शिकायत लेकर कंकड़बाग थाने पहुंची थी, लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई और उसे दानापुर थाने भेज दिया गया. जबकि, नियमों के अनुसार कंकड़बाग पुलिस ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज कर सकती थी.मुकेश कुमार के अलावा, सुल्तानगंज के थानेदार मनोज कुमार, पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम, चौक के थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह और बेउर थानेदार अमरेंद्र कुमार को भी अलग-अलग कारणों से लाइन हाजिर किया गया है.
नए थानेदारों की तैनाती पुलिस विभाग ने तुरंत प्रभाव से नए अधिकारियों की तैनाती भी कर दी है. सज्जाद गद्दी को पीरबहोर का नया थानेदार बनाया गया है. इससे पहले वे बिहटा में सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे. पाटलिपुत्र थानेदार कुमार रौशन को सुल्तानगंज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
पत्रकारनगर के थानेदार अभय कुमार सिंह को कंकड़बाग थाने की कमान सौंपी गई है. विशिष्ट आसूचना इकाई के राजीव कुमार को बेउर का नया थानेदार बनाया गया है. वहीं, खुसरूपुर थानेदार मंजीत कुमार ठाकुर को चौक थाने की जिम्मेदारी दी गई है.फिलहाल, पत्रकारनगर, बेउर और खुसरूपुर थानों में किसी की तैनाती नहीं की गई है. यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले गोपाल खेमका हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले गांधी मैदान थानेदार पर भी गाज गिरी थी. पटना पुलिस महकमे में यह फेरबदल पुलिसिंग में जवाबदेही और पारदर्शिता लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़े
धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज की जयंती पर विशेष
नौतन में मृतिका के घर पहुंचे ई० प्रमोद मल्ल, परिजनों को दिया हर संभव मदद का भरोसा