भगवानबाजार थाना में चाकूबाजी की घटना कारित करने वाले दो अभियुक्त चार घंटे में  गिरफ्तार

भगवानबाजार थाना में चाकूबाजी की घटना कारित करने वाले दो अभियुक्त चार घंटे में  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सारण  जिला के भगवानबाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत नई बाजार में पूर्व के विवाद को लेकर सुबोध सिंह एवं बजरंगी मियां के द्वारा सेराज खान, पिता-मुन्ना खान, साकिन-नई बाजार, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण के साथ गाली-गलौज एवं झड़प की गयी। इसके उपरांत सुबोध सिंह द्वारा सेराज खान को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया है। आस-पास के लोगों के द्वारा जख्मी को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही भगवानबाजार थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा सदर अस्पताल पहुँच कर जख्मी का फर्दब्यान प्राप्त किया गया।

 

जिसके उपरांत जख्मी के फर्दब्यान के आधार पर 02 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध भगवानबाजार थाना कांड सं0-433/25 दर्ज किया कर अनुसंधान एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी प्रारंभ किया गया।

 

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को कांड कारित करने के 04 घंटे की भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-

1 . सुबोध सिंह, पिता-अमरूद्धी सिंह, सकिन-कटरा नेवाजी टोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण।

2. बजरंगी मियां, पिता-बुढ़ा मियां, साकिन इनई बाजार छोटी मस्जिद, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण।

यह भी पढ़े

आखिर क्यों करना पड़ा सीजफायर- अखिलेश यादव

बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन

दुनिया के जेलों में 10574 भारतीय नागरिक बंद हैं जिनमें से 43 को मौत की सजा मिली है

भारतीय न्यायालयों में 5.29 करोड़ मामले लंबित हैं,क्यों?

भारत-इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में ड्रॉ रहा

बिहार में 1 अगस्त को प्रस्तावित मतदाता सूची के प्रकाशन पर रोक लगाने से मना कर दिया है-सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!