लखीसराय में दोहरे हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार
STF और लखीसराय पुलिस ने पकड़ा, 5 लाख में सुपारी लेकर की थी हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
लखीसराय के पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में 17 जून की रात हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में फरार मुख्य शूटर मोहम्मद सैफ कुरैशी को एसटीएफ की टीम ने पटना जिला के मनेर से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार सैफ कुरैशी को पुलिस अभिरक्षा में लखीसराय लाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सैफ पर लखीसराय के इस दोहरे हत्याकांड के अलावा पटना जिले में भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। 17 जून को गोली मारकर हुई थी हत्या एसडीपीओ शिवम कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि 17 जून की रात अपराधियों ने वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। मृतक मुखिया की पत्नी पल्लवी कुमारी ने पिपरिया थाना में सात नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस ने इस मामले में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शूटर धीरज सिंह और महादेव सिनेमा के मैनेजर रमाकांत सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अनुसंधान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि इस हत्याकांड में मुख्य शूटर सैफ कुरैशी की भूमिका थी।
जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या” एसडीपीओ ने बताया कि यह हत्याकांड जमीन विवाद को लेकर किया गया था। सैफ कुरैशी को इसके लिए पांच लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। यह सुपारी बेउर जेल में बंद अपराधी राजवीर द्वारा तय की गई थी। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य नामजद आरोपियों और कई सफेदपोश लोगों को भी रडार पर लेकर छापेमारी कर रही है।जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही पूरे हत्याकांड का खुलासा कर सभी दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
यह भी पढ़े
डकैती की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद
भयमुक्त चुनाव के लिए पकड़े गए 80 वारंटी और वांटेड अपराधी, पुलिस ने की कार्रवाई
सुपौल : पलक झपकते ही डिक्की से उड़ा लेता था पैसा, कटिहार से हुआ गिरफ्तार
आरा के भेड़री हत्या कांड में वार्ड सदस्य समेत चार आरोपित गिरफ्तार
हमें ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए किसी ने नहीं कहा- पीएम मोदी
आखिर क्यों करना पड़ा सीजफायर- अखिलेश यादव
बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
दुनिया के जेलों में 10574 भारतीय नागरिक बंद हैं जिनमें से 43 को मौत की सजा मिली है