सिसवन की खबरें : पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पंचमवा गांव निवासी सूरज महतो,नागेंद्र प्रसाद बघौना गांव निवासी प्रशांत सिंह और महानगर गांव निवासी नागेंद्र राम शामिल हैं।पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस की शराबबंदी को लेकर चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
दहेज हत्या मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बघौना गांव निवासी दीपक राम के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक राम महीनों से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा ।
बाइक से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर रसूलपुर मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक भनपुरा बजार के चकरा निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र आहुलाल प्रसाद है। घायल युवक का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट की घटना में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सरौत गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवासी सत्येन्द्र साह का पुत्र विवेक कुमार साह है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।
यह भी पढ़े
विद्या भारती कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में डॉ. अम्बेडकर के विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान
पाक को यह बहुत महंगा पड़ेगा और भारत गोली का जवाब गोले से देगा
लखीसराय में दोहरे हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार
डकैती की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद
भयमुक्त चुनाव के लिए पकड़े गए 80 वारंटी और वांटेड अपराधी, पुलिस ने की कार्रवाई
सुपौल : पलक झपकते ही डिक्की से उड़ा लेता था पैसा, कटिहार से हुआ गिरफ्तार
आरा के भेड़री हत्या कांड में वार्ड सदस्य समेत चार आरोपित गिरफ्तार
हमें ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए किसी ने नहीं कहा- पीएम मोदी
आखिर क्यों करना पड़ा सीजफायर- अखिलेश यादव