चिमनी पर काम करने के दौरान घायल ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत
परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप, कहा-मालिक ने नहीं दी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के दरौली थाना क्षेत्र के कसियारी गांव निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी कपिलदेव पंडित के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक स्थित बाबूनन्द चौधरी की चिमनी पर ट्रैक्टर ड्राइवर के रूप में कार्यरत थे। बताया जाता है कि शनिवार को काम के दौरान एक हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद चिमनी मालिक द्वारा परिजनों को बिना सूचना दिए उन्हें इलाज के लिए किसी निजी स्थान पर भर्ती कराया गया था।
मालिक ने घटना की नहीं दी जानकारी
परिजनों का आरोप है कि चिमनी मालिक ने ना तो घटना की जानकारी दी और ना ही समुचित इलाज की व्यवस्था कराई। हालत में कोई सुधार न होते देख सोमवार देर रात चिमनी मालिक घायल कपिलदेव को उनके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
उन्होंने चिमनी मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते अगर उन्हें सूचना दी जाती और बेहतर इलाज कराया जाता, तो कपिलदेव की जान बच सकती थी। परिजनों की ओर से दर्ज कराए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
सदर-2 एसडीपीओ गौरी कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की सूचना मिलते ही दरौली थाना पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के लिखित आवेदन पर चिमनी मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े
विद्या भारती कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में डॉ. अम्बेडकर के विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान
पाक को यह बहुत महंगा पड़ेगा और भारत गोली का जवाब गोले से देगा
लखीसराय में दोहरे हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार
डकैती की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद
भयमुक्त चुनाव के लिए पकड़े गए 80 वारंटी और वांटेड अपराधी, पुलिस ने की कार्रवाई
सुपौल : पलक झपकते ही डिक्की से उड़ा लेता था पैसा, कटिहार से हुआ गिरफ्तार
आरा के भेड़री हत्या कांड में वार्ड सदस्य समेत चार आरोपित गिरफ्तार
हमें ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए किसी ने नहीं कहा- पीएम मोदी
आखिर क्यों करना पड़ा सीजफायर- अखिलेश यादव