बोलबम की नारों से गूंज उठा अनन्तनाथ धाम
साक्षात नाग देवता दिए थे दर्शन
महाभारत कालीन शिव लिंग ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शुक्रवार महाशिव रात्रि के अवसर पर जला भिषेक किया गया । शिव भक्तों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ बोल बम की नारा बोलते शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया ।अकोल्ही अनन्तनाथ धाम में हजारों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया ।
अनन्त नाथ धाम की महिमा व ख्याति बहुत है ।यहाँ साक्षात नाग देवता दर्शन दिए थे ।पंडित परमेश्वर मिश्रा ने बताया कि अकोल्ही अनन्तनाथ धाम मंदिर में 2001 में सवा महीना तक नाग देवता प्रतिदिन दर्शन दिए थे जिनके साथ दो विरनी भी प्रतिदिन निकलती थी ,तथा 2005 में भी सावन के प्रथम सोमवारी को एक बार पुनः नाग देवता दर्शन दिए थे ।
उन्होंने बताया कि सदियों पूर्व तीन नागा साधु जो सगे भाई थे इस क्षेत्र में आये थे ।जो जिंदा समाधि लिए थे ।प्रथम भाई का समाधि अकोल्ही में बना है दूसरे का मुइया गढ़ के पास वेलही सरोवर के पास तथा तीसरे भाई का समाधि फरछुया गांव में बना है ।वही आचार्य विजेंद्र पाठक ने बताया कि गौरीशंकर बाबा ठेपहा का मंदिर बहुत प्राचीन है ।
उन्होंने बताया कि इस मंदिर में धरती से स्वयं शिव लिंग निकला है जो महाभारत कालीन बताया जाता है ।उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति अनन्तनाथ धाम अकोल्ही तथा गौरीशंकर बाबा ठेपहा में जलाभिषेक कर तीतिर स्तूप बुद्ध नगर बंगरा में स्थापित बुद्ध मंदिर का दर्शन करता है उस व्यक्ति पर भोले नाथ की असीम कृपा होती है ।
उन्होंने बताया कि शिव संसार के ऐसे देवता है जो 112 सूत्र दिए जिस एक सूत्र को लेकर महात्मा बुद्ध ने दुनिया को तार्किक एवम वैज्ञानिक सिद्धान्त दिया जो आज सर्वमान्य है । उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के परीक्षण उत्खनन से भी इस क्षेत्र की प्राचीनता का वैज्ञानिक साक्ष्य मिल गया है ।
यह भी पढ़ें
अल कायदा की मास्टरमाइंड शमा परवीन तक कैसे पहुंची पुलिस?
सिसवन की खबरें : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने बदलती डेमोग्राफी को टाइम बम करार दिया है
अल कायदा की मास्टरमाइंड शमा परवीन तक कैसे पहुंची पुलिस?
नहरों में पानी नहीं, नलकूप बंद, खेती बन रहा घाटे का सौदा , किसानों में रोष
दो पक्षों के बीच मारपीट, 15 लोग गिरफ्तार
मधेपुरा के कुमारखंड थाने में बदमाशों का हमला: 3 ASI समेत पांच पुलिसकर्मी घायल
बाबा बर्फानी के गुफा के पास पहुंच कर सभी भाव विभोर हो गए-अजय पाण्डेय
क्या पिछले 30 वर्षों में पूरे सीमांचल का समीकरण बदल गया है?
सावन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है