रघुनाथपुर : चकरी से कांवरियों का जत्था बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने के लिए रवाना
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के रघुनाथपुर के चकरी बाजार से झारखंड के देवघर स्थित ज्योर्तिलिंग बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाकर सुख,शांति,संतुष्टि की मंगल कामना को लेकर 45 सदस्यीय कांवरियों का जत्था अमवारी निवासी महिपाल सिंह के नेतृत्व में आज शुक्रवार को स्थानीय मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रवाना हो गया।
मौके पर राजेश पांडेय, अवध साह, टुन्ना पांडेय, रामबाबू , शिवनाथ सिंह, बूटी साह, भंटा साह, शिवमुनि, चौबे, साहेब बम सहित अन्य कांवरियों का जत्था दो वाहनों से एक साथ चकरी बाजार से रवाना हुआ।
यह भी पढ़े
ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है…..
क्या भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है?
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक पर भारत सरकार की रणनीति क्या है ?