पटना में हत्या की साजिश नाकाम:STF और जिला पुलिस ने मिलकर 2 अपराधी को पकड़ा, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना में एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है। इस अभियान में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों के पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
बुधवार की शाम पटना के एसटीएफ पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चौधरी पेट्रोल पंप के नजदीक कुछ अपराधी एक युवक की हत्या की योजना बना रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक टीम का गठन किया।
पुलिस की टीम ने लोहानीपुर कंकड़बाग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सिद्धार्थ कुमार और विशाल राज के रूप में हुई है।पूछताछ के दौरान पता चला कि यह मामला छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व के विवाद से जुड़ा है।
एक गुट द्वारा पूर्व के विवाद के कारण गोलीबारी की साजिश रची जा रही थी। गिरफ्तार अपराधी पटना सिटी में एक युवक की हत्या करने की नीयत से आए थे।पटना के वरीय आरक्षित अधीक्षक ने इस मामले की पुष्टि की है। पुलिस अब दोनों गिरफ्तार युवकों से विशेष पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़े
ठाकुर के कुएं में पानी बहुत है…..
क्या भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है?
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक पर भारत सरकार की रणनीति क्या है ?